
एक नजर में प्रोजेक्ट
- 40 लाख के कार्य के टैंडर पहले लग चुके हैं
- दिसम्बर 2017 तक यह काम पूरे होने थे
- लेकिन कार्य अब भी चल रहे हैं
- 15 लाख से अधिक के टैंडर अब किए गए हैं
- दो माह में यह कार्य पूरा होना है
पाली. शहर में नगर परिषद का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट केशव-माधव उद्यान है। कई नवाचारों के साथ इसका निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन अपने तय समय से करीब चार माह बाद भी यह निर्माण पूरा नहीं हो रहा। खास बात यह है कि ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन अब फिर से इसी उद्यान पर करीब 15 लाख की राशि और लगाई जा रही है।
केशव-माधव उद्यान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दो महापुरुषों के नाम पर बनाया जा रहा है। पिछले साल इसका शिलान्यास स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से करवाया गया था। इसके बाद तीन माह की अवधि में कार्य पूरा करवाना था। दिसम्बर माह तक यह कार्य पूरा होना था। लेकिन कार्य में कई बदलाव के कारण यह समय पर पूरा नहीं हो पाया। नगर परिषद ने अधूरे कार्य को पूरा करने और कुछ नया काम करवाने के लिए अब फिर से 15 लाख से अधिक के टैंडर एक बार फिर लगाए हैं, जो 2 माह में पूरे किए जाने हैं।
इन नवाचारों के साथ होगा उद्यान
- रोटेटिंग फाउंटेन
- वाटर प्रूफ एलईडी लाइटिंग
- क्रांति स्मारक
- मानवीय चेहरा और आकृति
- भारत मात्रा का स्टेच्यू
- जोधपुर पत्थर की एस शेप बैंच
पहले वर्कऑर्डर के कार्य भी बाकी
नगर परिषद इस उद्यान के लिए अप्रेल माह में दो कार्यों के लिए करीब 15 लाख के टैंडर खोल चुकी है। इसके वर्क ऑर्डर कुछ ही दिन में जारी होंगे। फिलहाल उद्यान में पौधों को पानी पिलाने का काम चल रहा है। फाडंटेन, पत्थर की बैंच और न जाने कितने ऐसे कार्य हैं, जो अधूरे पड़े हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस उद्यान के कार्यों में कुछ बदलाव हुए। इसी कारण देरी हुई। वैसे ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। जल्द ही यह उद्यान का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
- के.पी व्यास, अधिशासी अभियंता, नगर परिषद पाली।
अगले माह कर देंगे लोकार्पण
तय समय से देरी हुई है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। आगे भी कार्य करवाने हैं, जिसके टैंडर किए गए हैं। हमारा प्रयास है अगले माह इसका लोकार्पण करवा देंगे।
- महेन्द्र बोहरा, सभापति नगर परिषद पाली।
Published on:
10 May 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
