
जेल से भागा पत्नी की हत्या का आरोपी, शादी समारोह में खाना खाते पकड़ा गया
पाली/सादड़ी। हनुमानगढ़ कारागृह से फरार सजायाफ्ता बंदी को पाली जिले के सादडी़ पुलिस ने मादा गांव में एक शादी समारोह में खाना खाते दस्तयाब कर लिया। सादड़ी पुलिस की सूचना पर हनुमानगढ़ सदर पुलिस उसे लेकर गई। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध किया। समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।
सादड़ी थाने के हैड कांस्टेबल रामकेश मीणा ने बताया बेडल फालना निवासी मनाराम पुत्र नेतिराम देवासी (42), जो अपनी पत्नी की हत्या के मामले में हनुमानगढ़ कारागृह में सजा काट रहा था। 18 जनवरी को वह बंदी गृह से फरार हो गया था।
इस बीच हनुमानगढ़ सदर पुलिस से सूचना मिली कि वह मादा गांव में शादी समारोह में आया हुआ है। इस पर पुलिस शादी समारोह में पहुंची और मनाराम को दस्तयाब किया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया और हड़कंप मच गया। पुलिस ने समझाइश कर ग्रामीणों को घटनाक्रम बताया, इसके बाद वे शांत हुए।
Updated on:
11 Mar 2023 08:21 pm
Published on:
11 Mar 2023 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
