पाली। मुस्लिम भाइयों ने शुक्रवार को रमजान उल मुबारक महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन की दुआ की। मस्तान बाबा दरगाह स्थित ईदगाह सहित अन्य मुस्जिदों में मौलानाओं ने मुस्लिम भाईयों काे नमाज अदा करवाई।
जुम्मे की नमाज अदा की
फालना। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद शाहिद रजा अशफाकी ने रमजान माह के दूसरे जुम्मा की नमाज अदा कराई। मोमीनों को बताया अपने माल की जकात अदा करें, नमाज की पाबंदी करें। मौमीनों ने अमन और चैन की दुआ की।
बाली। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मोहम्मद फिरोज ने रमजान माह के दूसरे जुम्मा की नमाज अदा कराई। अमन और चैन की दुआ की।