27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : Eid Miladunnabi 2022: नबी के आमद की खुशी में निकाला जुलूस, तकरीर व पुरस्कार वितरण

-मुस्लिम समाज बंधुओं की ओर से जगह-जगह किया गया स्वागत

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 09, 2022

Eid Miladunnabi 2022 : पाली। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में रविवार को पाली शहर के नाड़ी मोहल्ला से जुलूस निकाला गया। जिसका शहर के विभिन्न मार्गों पर स्वागत किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में चौपहिया, थ्री व्हीलर व दुपहिया वाहन शामिल थे। ऊंट व घोड़ों पर युवक ध्वज लेकर सवार नजर आए।

अंजुमन सिरतुन्नबी कमेटी के सदर रफीक गौरी व सचिव पार्षद मेहबूब टी ने बताया के नाडी मोहल्ला से तकरीर व पुरस्कार वितरण के बाद सुबह 11 बजे जुलूस निकाला गया। प्रवक्ता आमिन अली रंगरेज ने बताया कि जुलूस संचालन के लिए इंसाफ सोलंकी, युसूफ अशरफी, सईद अंसारी, मास्टर रमजान अली, जावेद जिलानी व बरकत खत्री आदि के नेतृत्व में 100 सदस्यों को नियुक्त किया गया था। जुलूस का मुस्लिम समाज बंधुओं की ओर से जगह-जगह स्वागत भी किया गया। हिन्दू धर्मावलम्बियों की ओर से सर्राफा बाजार में स्वागत किया गया।