3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़े ऐसे गांव के बारे में जहा रोजाना लग जाता है लम्बा जाम

यहां नाडोलवासी भुगत रहे, अधिकारियों के मंथन में ही चल रहा बाइपास

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 06, 2019

पढ़े ऐसे गांव के बारे में जहा रोजाना लग जाता है लम्बा जाम

पढ़े ऐसे गांव के बारे में जहा रोजाना लग जाता है लम्बा जाम

नाडोल. कस्बे से गुजरे रहे राज्यकृत मार्ग के संकरे होने और यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम का दंश कस्बेवासियों के साथ यहां से गुजरने वाले यात्री भोग रहे हैं लेकिन कई सालों से लम्बित बाइपास अधिकारियों और जिम्मेदारों के मंथन में ही चल रहा है। इस बाइपास के निर्माण के लिए एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया गया है।

नाडोल कस्बे से निकलने वाले बाइपास सडक़ के लिए प्रशासनिक जिम्मेदार अभी तक लैंड एक्वायर्ड व गजट नोटिफि केशन की चर्चा में ही फं से हुए हैं। प्रस्तावित बाइपास सडक़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण ग्रामीणों में रोष है। राज्यकृत मार्ग का कार्य पूर्ण हुए करीब 6 वर्ष हो गए लेकिन राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के कार्मिक व सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बाइपास सडक़ का निर्माण करवाने में अपने कर्तव्य निष्ठा से परे हैं। यह जिम्मेदार अधिकारी नाडोल कस्बेवासियों के दर्द की अनदेखी कर रहे हैं। सडक़ निर्माण कंपनी ने कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर तक सडक़ निर्माण कर काम रोक दिया है। प्रस्तावित बाइपास का साइन बोर्ड भी लगा दिया लेकिन प्रस्तावित बाइपास अभी तक प्रशासनिक चर्चाओं में फं सा हुआ है। गौरतलब है कि राज्यकृत मार्ग का निर्माण कार्य राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 2012-13 में शुरू हो गया था जो गोमती से हेमावस तक 93 किलोमीटर की दूरी तय करता है। जोधपुर से उदयपुर को जोडऩे वाले मार्ग नाडोल कस्बे के मुख्य बाजार से होकर गुजरता है। कस्बे में राज्यकृत मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण सडक़ संकरी हो गई है। यातायात का अधिक दबाव होने के कारण कस्बे में आए दिन जाम की स्थिति हो जाती है। जिसके कारण वाहन चालक व राहगीरों को परेशान होना पड़ता है।
प्रक्रिया के बाद होगा निर्माण

राज्य कृत मार्ग पर लैंड एक्वायर का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा होता है व सडक़ का निर्माण कार्य राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है। इसके लिए जिला कलक्टर द्वारा सामाजिक समाघत कमेटी का गठन किया जाता है। इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग व आरएसआरडीसी द्वारा चर्चा करके गजट नोटिफि केशन जारी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
विपिन जिंदल, प्रोजेक्ट ऑफिसर, एआरएसआरटीसीए, उदयपुर

प्रोसेस में लिया है

सडक़ व बाइपास का निर्माण कार्य सडक़ आरएसआरटीसी द्वारा ही किया जाएगा। यह सार्वजनिक निर्माण विभाग की ही कंपनी है। नाडोल बाइपास का निर्माण कार्य प्रोसेस में ले लिया हुआ है।
कस्तूरचंद सुथार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, देसूरी

काम जल्द शुरू होना चाहिए

कस्बे में रोड संकरी होने कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी राज्यकृत सडक़ पर दो विद्यालय होने के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। नाडोल के प्रस्तावित बाइपास का कार्य जल्द शुरू हो जाना चाहिए।
समदरसिंह राठौड़, व्याख्याता, महिपाल सिंह राजपुरोहित, अशोक चौधरी, प्रकाश माली, नाडोल