
65 वार्डों का गजट नोटिफिकेशन जारी, जाने आपके वार्ड में कितना क्षेत्र
पाली। नगर परिषद क्षेत्र में अब 65 वार्डों पर पार्षदों के चुनाव होंगे। 65 वार्डों के पुनर्सीमाकंन के राज्य सरकार लेवल पर गठित समिति ने 61 आपत्तियों के निस्तारण कर वार्डों के परिसीमन का राजपत्र पर अंतिम प्रकाशन किया।
वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नगर निकायों में वार्डों का पुन: निर्धारण किया गया था। इसको लेकर पांच से 15 जुलाई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। जिसमें 61 आपत्तियां नगर परिषद को मिली थी। उसके बाद 16 से 20 जुलाई तक वार्ड गठन मय नक्शे, दावों व आपत्तियां सरकार तक भेजने की कार्रवाई की गई। राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण पुनर्सीमाकंन वार्डों का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन किया गया। ज्ञात रहे कि इससे पहले शहर में 50 वार्ड थे। जिनका पुनर्सीमांकन कर 65 वार्ड किए गए है।
01- जोधपुर-पाली मुख्य सडक़ पर सी.एम.एच.ओ. कार्यालय के सामने स्थित जवाई नहर क्रोसिंग से प्रारम्भ कर दांई तरफ की आबादी को शामिल करते हुए नागौरी कृषि फार्म एवं कृषि मण्डी होते हुए राजकीय चिकित्सालय को शामिल करते हुए जीएसएस के सामने वाले मकान के कोर्नर तक, वहां से दक्षिण दिशा में चलते हुए मकान संख्या 2 छ 18 को शामिल करते हुए 2 छ 25 तक, वहां से पश्चिम दिशा में चलते हुए शर्मा डेयरी लेते हुए पेमा बेंग्लस की दुकान से उत्तर दिशा में मुडकऱ मनोज सिन्धी के मकान की सामने वाली गली में वाटर वक्र्स को शामिल करते हुए सीआर. मेवाड़ा के मकान तक, वहा से दक्षिण दिशा मे ं मुडकऱ अश्विनी कुमार के कोर्नर मकान तक, वहां से कृषि मण्डी क्षेत्र को शामिल कर हिन्दू सेवा मण्डल को शामिल करते हुए हरिजन बस्ती तक की दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें शिव कोलोनी, आशापुर्णा टाउनशिप के आस-पास की बस्तियां, सिन्धु नगर, बजरंग नगर, सेक्टर नं. 1 व 2, हरिजन बस्ती, चिमनपुरा काभाग आदि सम्मिलित है।
02 घेवरदास महाराज के कॉर्नर मकान से प्रारम्भ कर पूर्व दिषा की तरफ चलकर बांयी तरफ की आबादी को शामिल लेते हुए लक्ष्मण शर्मा के मकान को लेते हुए जयहिंद स्कूल होकर चीमनाराम चौधरी के सामन े वाले कॉर्नर मकान को लेते हुए उत्तर दिषा मे ं मुडकर बांयी तरफ की आबादी को शामिल कर हस्तिमल शर्मा के कॉर्नर मकान तक, वहां से पष्चिम दिषा मे ं मुडकर जैन भवन एवं कमल बाल विघा मन्दिर को लेते हुए सुभाष पार्क को शामिल करते हुए सुभाष पार्कके कोर्नर से सामने वाली गली मे ं मून आईसक्रीम से पोस्टमैन के मकान संख्या 1 द 1 से पूर्व दिशा में मुडकऱ मकान संख्या 1 द 48 तक, वहां से दक्षिण दिशा में मुडकऱ जगदीशजी के मकान को शामिल करते हुए पूर्व दिशा में मुडकऱ गली में स्थितचन्द्रपालसिंह रातड़ी के होस्टल तक, वहां से दक्षिण दिशा में चलकरशिब्बू थॉमस के कोर्नर मकान से करणी माता मन्दिर होते हुए घेवरदास महाराज के मकान तक की बांयी तरफ की आबादी शामिल है जिसमें सेक्टर नं. 1 का आंशिक भाग व सेक्टर नं. 3 व 4 शामिल है।
03. मुख्य जोधपुर रोड़ पर स्थित बिजली घरसे प्रारम्भ कर पूर्व दिषा की ओर चलकर षिव गौरी वाटिका एवं पी.एम. जोशी एडवोकेट के मकान को लेते हुए स्पार्क फिटनेश जीम होते हुए 1 ए 10 शम्भू सिंह राठौड़ के कॉर्नर को लेते हुए दक्षिण दिषा में मुडकर मनोज तिवारी के मकान एवं न्यू हाउसिंग बोर्ड के मकान को लेते हुए भाट बस्ती के मकान को छोडकऱ गंदे नाले के सहारे-सहारे दक्षिण दिषा में चलकर जवाई नहर क्रोसिंग से जंवाई नहर के सहारे-सहारे चलकर हनुमान बगेची को शामिल करते हुए सरदारजी के फार्म से उत्तर दिशा में मुडकऱ दांयी तरफ की समस्त आबादी शामिल करते हुए दिनेश बोहरा के मकान से पूर्व दिशा में मुडकऱ प्रवीण चौधरी के खेत की दीवार के पीछे से चिमनाराम चौधरी के मकान तक, वहां से उत्तर दिशा में मुडकऱ समर्थ नगर को शामिल करने हुए मार्बल फैक्ट्री गोदाम के कोर्नर के सामने स्थित शाकम्बरी हाऊस को शामिल करते हुए बिजली घर कोर्नर तक की समस्त दांयी ओर की आबादी शामिल है, जिसमें न्यु हाऊसिंग बोर्ड, समर्थ नगर, अशोक नगर, स्वामी दयानन्द नगर आदि सम्मिलित है।
04. मील के उत्तरी-पश्चिमी कोर्नर से मील की पश्चिमी दीवार के सहारे दक्षिणी दिशा में चलते हुए सुलभ शौचालय तक, सुलभ शौचालय से पश्चिम दिशा में नहर के सहारे-सहारे चलते हुए साईफन तक, साईफन से उत्तरी दिशा में गन्दे नाले के सहारे चलते हुए भाट बस्ती को शामिल करते हुए मुख्य जोधपुर रोड़ तक, मुख्य जोधपुर रोड़ पर पूर्वी दिशा में चलते हुए मील के उत्तरी-पश्चिमी कोर्नर तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें मील सोसायटी, सुभाष नगर ‘‘बी’’ आदि सम्मिलित है।
05. गांधी सर्किल से मुख्य जोधपुर रोड़ पर उत्तर दिशा में चलते हुए पांच मौखा पुलिया तक, वहां से गन्दे नाले के सहारे-सहारे सर्वोदय नगर की तरफ चलते हुए नगर परिषद के पम्प हाऊस को शामिल करते हुए अण्डरब्रिज के पास माताजी मेडिकल स्टोर तक, वहां से पश्चिम दिशा में चलते हुए रेलवे लाईन क्वार्टर व कानाराम भाट की दुकान के मध्य बनी रेलवे की दीवार के सहारे-सहारे चलते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन गेट तक, वहां से दक्षिण दिशा में सुभाष सर्किल की ओर चलते हुए मील के उत्तरी-पूर्वी कोर्नर तक, वहां से पश्चिम दिशा में मुख्य जोधपुर रोड़ चलते हुए मील चाली के उत्तरी-पश्चिमी कोर्नर तक, वहां से मील की पश्चिमी दीवार के सहारे चलते हुए सुलभ कॉम्पलेक्स तक, वहां से पश्चिमी दिशा में नहर के सहारे-सहारे चलते हुए साईफन तक, साईफन से लाखोटिया तालाब की पाल के सहारे-सहारे होते हुए भैरूघाट पाल के मन्दिर से मीरा मार्ग होते हुए गांधी मूर्ति सर्किल तक की बांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें करणसिंह की चाली, स्टेशन भटवाड़ा, मील चाली आदि सम्मिलित है।
06. खेतारामजी प्याऊ से पश्चिम दिशा में श्री सैन समाज को शामिल करते हुए नहर चौराहा से पूर्व दिशा में साईफन तक, वहां से लाखोटिया तालाब के सहारे-सहारे श्यामु समाधि स्थल, धोबीघाट को शामिल करते हुए अग्रसेन वाटिका को शामिल करते हुए वहां से दांये मुडकऱ नेनाराम के मकान के सामने वाले मकानों को शामिल करते हुए जगदीशपुरी के मकान के सामने वाले मकानों को शामिल करते हुए महेन्शचन्द्र के मकान के सामने वाले मकानों को शामिल करते हुए रामदेव रोड़ पर दांये मुडकऱ खेतारामजी की प्याऊ तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें जय नगर, पंचम नगर, रजत नगर आदि सम्मिलित है।
07.खेताराम जी प्याऊ से रामदेव रोड की तरफ टैक्सी स्टेण्ड डी.पी. तक डी.पी. से दाये मुडकर पुनायता रोड की तरफ मेडीकल होते हुए बच्छु खां क्लीनिक (प्याऊ के सामने ) तक, क्लीनिक से दाये मुडकर पुनायता रोड पर हरजी गोदाम को शामिल करते हुए बजरंग चौक से दांये मुडकऱ पप्सा के खेत को क्रोस करते हुए रामदेव रोड़ हाउसिंग बोर्ड मुख्य मार्ग पर पहुचकर पुन: खेतारामजी की प्याऊ तक दांयी तरफ की समस्त आबादी शामिल है जिसमें शेखावत नगर, राम रहीम कोलोनी आदि सम्मिलित है।
08.रीको मुख्य सडक़ से पुनायता गांव को शामिल करते हुए पुनायता रोड़ से पश्चिम में चलते हुए बजरंग चौक से बांये मुडकऱ पप्सा के खेत को क्रोस करते हुए जंवाई नहर के सहारे-सहारे चलते हुए परिषद सीमा तक बांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें चामुण्डा नगर, चारभुजा नगर, मोहन नगर, पुनायता गांव आदि सम्मिलित है।
09.मण्डिया रोड़ पर पूर्व दिशा में चलते हुए के.के. कोलोनी को शामिल करते हुए वहां से शेखों की ढाणी की समस्त आबादी को शामिल करते हुए बांडी नदी पुलिये से होते हुए एस.टी.पी., मण्डिया रोड़ चूंगीनाका से आगे चलते हुए आचार्य तुलसी चौराहा को मिलाते हुए गांधी नगर चौराहा से बांये मुडकऱ पुनायता रोड़ की तरफ चलते हुए उत्तर-पूर्व में भूखण्ड संख्या 713, गांधी नगर से बांये मुडकऱ पश्चिम में चलते हुए डॉ. घीसूलाल के मकान से दांये मुडकऱ गांधी नगर पानी की टंकी के सामने से होते हुए वहां से गन्दा नाला के सहारे-सहारे मुन्नालाल सुथार के मकान के उत्तर-पश्चिम कोर्नर से शहीद भगतसिंह को शामिल करते हुए पुनायता रोड़ पर शीतला माता मन्दिर (अवाला), शहीद भगतसिंह सामुदायिक भवन से बांये मुडकऱ पुनायता औद्योगिक क्षेत्र को शामिल करते हुए सीईटीपी को शामिल करते हुए परिषद सीमा तक बांये तरफ की समस्त आबादी शामिल है, जिसमें शंकर नगर, बाबा रामदेव कोलोनी, न्यु शक्ती नगर, विकास नगर, न्यु प्रताप नगर, गांधी नगर व्यावसायिक योजना, गांधी नगर योजना का आंशिक भाग, शेखों की ढाणी आदि सम्मिलित है।
10. पुनायता रोड़ विष्नोई का बेरा से मधुरम स्कूल से बियाणी फैक्ट्री से प्याऊ से सुलभ के पीछे से नाले के सहारे सहारे दीपजी के घर से खोडीया बालाजी की तरफ कैलाषचन्द जी के मकान से बालाजी स्कुल से कांतीलाल मेवाड़ा के मकान से दायी मुडकऱ गोकुलवाड़ी से मोहनजी जाट जवाहर नगर के मकान से गंधा नाला सहारे सहारे होते हुए गांधी नगर मुख्य मार्ग पर आरा मषीन से दाये मुडकऱ बीपीएल क्वार्टर के सामने वाली लाइन के सहारे पुनायता रोड़ विषनोई बेरा तक दांयी तरफ की समस्त आबादी शामिल है जिसमें जवाहर नगर, महावीर गृह निर्माण का आंशिक भाग, लौहार बस्ती, आशापुरा नगर आदि सम्मिलित है।
11. रामदेव रोड़ नाले के पास से पुलिस चौकी से भारत सीमेंट से दांये मुडकऱ सुलभ कॉम्पलेक्स, सरकारी स्कूल, हिन्दू सेवा मण्डल, पिंजरापोल गौशाला से धर्मपुरा दरगाह होते हुए मो.शाकिर मोयल के मकान से दांये मुडकऱ खोडिय़ा बालाजी चौराहे से गोकुलवाड़ी रोड़ चलते हुए गंगा बाई के मकान से मोडाराम पटेल के घर से दांये मुडकऱ जय बजरंग किराणा स्टोर होते हुए जय अम्बे ऑटो रिपेयर से पिंकी ब्युटी पार्लर तक, वहां से नाले के सहारे-सहारे रामदेव रोड़ पुलिस चौकी तक इसमें नाले के दांये ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें खोडिय़ा बालाजी, आशापुरा नगर, दण्डनाडी, नाडी मोहल्ला का आंशिक भाग सम्मिलित है।
12. गन्दा नाला रामदेव रोड़ चौकी के पास से सोमनाथ मसाले वाले से हिन्दू सेवा मण्डल के पीछे गन्दे नाले के सहारे-सहारे कोर्नर पर स्थित रंजीतसिंह का मकान शामिल करते हुए नाले के सहारे कोर्नर पर सईद अहमद के मकान से नाले के सहारे-सहारे सामुदायिक भवन सुलभ कॉम्पलेक्स को शामिल करते हुए घोसियों के कब्रिस्तान की दीवार के सहारे एम.पी. वुड वक्र्स, भारत टेलर्स के सामने वाली लाईन में नागणेचिया किराणा से जयशंकर के मकान से, महेशचंद के मकान से दांये मुडकऱ घर के पीछे से चलकर हरिशचन्द्र के मकान से सखी ई-मित्र से किराणा की दुकान, जगदीश पुरी के मकान से दांये मुडकऱ नैनाराम के मकान से बांये मुडकऱ चेलाराम ढोली के मकान से दांये मुडकऱ चादर वाला बालाजी रोड़ पर चलकर श्रीराम वाटिका रोड़ होते हुए बिजली घर को लेते हुए सामुदायिक भवन से रामदेव रोड़ गन्दे नाले के पास सोमनाथ मसाले तक की दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें दुर्गा कोलोनी, रजत नगर, पंचम नगर का आंशिक भाग सम्मिलित है।
13. पाल बालाजी मंदिर (चादर बालाजी मार्ग पर) से ताराचंद महेष्वरी के मकान से खीमजी बेरा से बायें श्री राम वाटिका तरफ सडक पर मुडकर वाटिका होते हुए शीतला माता मन्दिर के सामने सब्जी मण्डी के दुकान से बाये मुडकऱ राजपुरोहित मिष्टान भण्डार से राकांवत मेडिकल होते हुए चामुण्डा ज्वेलर्स से बाये मुडकर कुषलवाडी होते हुए रमेष सोनी सुरेष घांची के मकान होते हुए अषोक दवे के घर होते हुए रघुवीर जी के मकान से रामेष्वरजी अधिषाषी अभियंता के घर से होते हुए कृष्णा कालेज से बाये मुडकऱ खीमजी के कुऐं से श्रीराम वाटिका होते हुए बिजली घर से दांयी ओर मुडकऱ गणेश विद्या मन्दिर से चादर बालाजी मंदिर तक के बीच के क्षेत्र की बांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें रामनगर प्रथम गली का आंषिक भाग, द्वितीय,तृतीय गली माहेष्वरी कॉलोनी ,गांधी कॉलोनी की आबादी शामिल है।
14. रामनगर प्रथम गली अषोक जोषी कॉरनर मकान से सगुन कृपा रामकिषोर सोनी मकान होते हुए हनुमान जी मकान से बायें मुडकर कालु खाँ मकान से शनि मंदिर, नीलम बिडला मकान होते हुए बैकरी के पास परफेक्ट बिल्डिंग दुकान से बायें मुडकर (बडी बिल्डिंग)रंगराज मेहता से मेहता से अषोक जी कंसारा दुकान से होते हुए बजरंग टी स्टॉल से बायें मुडकर तुलसीदास चांडुमल से बांये मुडकऱ झूलेलाल मन्दिर चौराहे से तुलसीदास सिन्धी के मकान के सामने अग्रसेन भवन रोड़ पर वैंक्टेश मन्दिर को शामिल करते हुए लाखोटिया तालाब के सहारे-सहारे माहेश्वरी समाज भवन के पीछे से बांये मुडकऱ कृष्णा कोलेज के पास अशोक जोशी के मकान तक बांयी
ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें सिंधी कॉलोनी, वेंक्टेष मार्ग, राधाकृष्ण बाग आदि की आबादी सम्मिलित हैैं।
15. भरत प्रोविजन स्टोर से रामदेव रोड़ पर चलते हुए सम्भवानी ***** हाऊस, राजस्थान ग्रामीण मरूधरा बैंक को शामिल करते हुए आरपी बंसल के मकान से दांये मुडकऱ वहां से आगे चलते हुए मधुसुदनजी श्रीमाली के मकान से बांये मुडकऱ महावीर उद्योग नगर की तरफ ढलजी चौधरी के मकान से दांये मुडकऱ महावीर उद्योग नगर रोड़ पर चलते हुए जय फिनिशिंग को शामिल करते हुए वहां से आगे चलते हुए जीनगर समाज जबरेश्वर महादेव मन्दिर को शामिल करते हुए इरशाद अली के मकान से दांये मुडकऱ रंगरेज समाज के न्याति नोहरे को शामिल करते हुए पिंजरापोल गौशाला के सामने स्थित राजकुमार दारोलिया के मकान से दांये मुडकऱ शमशू भाई किराणा की दुकान से होते हुए भरत प्रोविजन स्टोर तक की दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें न्यु मोची कोलोनी, कुम्हारों का बास रामदेव रोड़ का आंशिक भाग आदि सम्मिलित है।
16. गणेश आयरन वक्र्स से राजाराम प्याऊ को शामिल करते हुए तेजराज गोरधनदास को शामिल करते हुए महालक्ष्मी मार्केट से दांये मुडकऱ कैप्टन गुमानसिंह वाली रोड़ पर जगदम्बा किराणा स्टोर को मिलाते हुए बरकत अली खत्री के मकान से दांये मुडकऱ गजानन्द मेडिकोज को शामिल करते हुए चीमाबाई संचेती स्कूल को शामिल करते हुए इंसाफ भाई रोयल इलेक्ट्रोनिक्स से बांये मुडकऱ गोस्वामी वाटिका, मूलचंद भैरूमल सीमेंट गोदाम को शामिल करते हुए गणेश आयरन तक की दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें घरवाला जाव, किदवई नगर, वर्धमान नगर आंशिक भाग, गरीब नवाज कोलोनी आदि सम्मिलित है।
17. मोहन ट्रेडर्स से श्रीपाल नगर को शामिल करते हुए मानव हार्डवेयर को शामिल करते हुए रांकावत किराणा स्टोर से दांये मुडकऱ कैलाशपुरी के मकान को शामिल करते हुए शिव मन्दिर के सामने से बांये मुडकऱ कानाराम गुर्जर के मकान से दांये मुडकऱ सुमेरसिंह साकदड़ा के मकान से बांये मुडकऱ शिव मन्दिर से दांये मुडकऱ जय आदर्श विद्या मन्दिर को शामिल करते हुए मीठालालजी की दुकान से दांये मुडकऱ गोकुलवाड़ी रोड़ पर चलते हुए नरपतसिंह के मकान को शामिल करते हुए मुस्कान रेडिमेड स्टोर से दांये मुडकऱ कैप्टन गुमानसिंह वाली सडक़ पर चलते हुए शहनाज मीट शॉप को शामिल करते हुए मुख्य मण्डिया रोड़ पर श्रीपाल नगर तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें श्रीपाल नगर, शिव कोलोनी, मणी नगर आदि सम्मिलित है।
18. सोलंकी मार्केट में लेटेस्ट मोबाईल स्टोर से मण्डिया रोड़ पर चलते हुए तेलीयो की मस्जिद को शामिल करते हुए पेट्रोलपम्प से होते हुए गांधी नगर चौराहा पर शर्मा भोजनालय से दांये मुडकऱ गांधी नगर रोड़ पर चलते हुए नवलखा टेन्टगोदाम पिछले गेट के सामने वाली गली मे खाली प्लाट न.ं 515 सेडा.ॅ घीसुलाल के मकान से दांये मुडकऱ लुम्बाराम जी के घर सेदांये मुडकऱ हीरालाल जी के घर से दांयी तरफ गंधा नाला होतेहुए गांधी नगर मुख्य सडक़ क्रास कर आरा मषीन के दांयी तरफनाला के सहारे-सहारे चलते हुए सरस्वती स्कूल से होते हुए नर्मदा देवी चुन्नीलाल के भूखण्ड के सामने से दांये मुडकऱ प्रकाशचंद संखलेचा के मकान से बांये मुडकऱ गोकुलवाड़ी के उत्तर-पूर्वी कोर्नर से बांये मुडकऱ सिद्धार्थ कॉटन मिल्स को शामिल करते हुए हनुमान जनरल स्टोर से दांये मुडकऱ जय आदर्श विद्या मन्दिर होते हुए शिव मन्दिर के सामने चुन्नीलाल मेवाड़ा के मकान से बांये मुडकऱ पदमसिंह कुम्पावत (साकदड़ा) के मकान से दांये मुडकऱ सतगुरू टेन्ट हाऊस को शामिल करते हुए सोलंकी मार्केट तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें तेली कोलोनी, महावीर गृह निर्माण का आंशिक भाग,राजीव कोलोनी, न्यु आनन्द नगर आदि सम्मिलित है।
19. जोधपुर बायपास पर उत्तर दिशा में मण्डिया गांव की सीमा से पश्चिम दिशा में चलते हुए मण्डिया गांव की समस्त आबादी को शामिल करते हुए परिषद सीमा होते हुए मण्डिया रोड़ पर फ्लाईऑवर के नीचे से होते हुए तेजराज गोरधनदास के गोदाम, ताज मार्बल को शामिल करते हुए मोहसिन भाई की दुकान से दांये मुडकऱ बंगाली बाबा फैक्ट्री रोड़ से होते हुए मण्डिया गांव तक दांयी ओर की समस्त आबादी शािमल है।
20. मानपुरा भाखरी स्थित शीतला माता चौक से आखरिया चौक से बांये मुडकऱ कीर समाज भवन को शामिल करते हुए मांगीलालजी मेवाड़ा के मकान से दांये मुडकऱ श्री राज विद्या मन्दिर उ.प्रा.विद्यालय को शामिल करते हुए मुख्य मानपुरा रोड़ पुलिये की तरफ चलते हुए मरूधर केसरी नगर को शामिल करते हुए पुलिये के नीचे से होते हुए सर्किट हाऊस रोड़ पर चलते हुए कन्या महाविद्यालय को शामिल करते हुए मुख्य सुमेरपुर रोड़ से दक्षिण दिशा की तरफ पणिहारी चौराहे तक, वहां से पश्चिम दिशा में मण्डिया गांव की सीमा तक बांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है एवं दक्षिण में रामासिया के सामने मुख्य नेशनल हाईवे पर परिषद सीमा तक की समस्त आबादी शामिल है जिसमें मण्डली, कीरों की ढाणी, रामासिया, मेवा नगर आदि शामिल है।
21. कृष्णा पैलेस होटल के उत्तरी-पूर्वी कोर्नर से से पश्चिम दिशा में प्रिन्स नगर, भैंसागर माता मन्दिर को शामिल करते हुए बेवटा केनाल तक, वहां से जोधपुर बायपास के सहारे-सहारे पणिहारी चौराहे तक, वहां से बांये मुडकऱ सुमेरपुर रोड़ पर चलते हुए मनू सर्विस सेन्टर, सूरज धर्मकांटा को शामिल करते हुए कृष्णा होटल तक की बांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें केशव नगर, माधव नगर, केशव नगर गौशाला, फिरदोश कोलोनी, कालू कोलोनी, गिरधारीसिंह की ढाणी, गुलाब नगर, राज नगर, चौधरी कोलोनी, वृन्दावन नगर, कृष्णा नगर, मयूर नगर, बेवटा आदि सम्मिलित है।
22. ***** सेवा मण्डल को शामिल करते हुए यातायात ऑफिस से बांयी तरफ मुडकऱ दक्षिण दिशा की तरफ चलते हुए जिला कलेक्टर सरकारी आवास, डिस्ट्रीक्ट क्लब, उप जिला कलेक्टर सरकारी आवास को शामिल करते हुए मूलसिंह पाबूसिंह किराणा स्टोर को शामिल करते हुए पश्चिम दिशा की तरफ मुख्य सब्जी मण्डी को शामिल करते हुए सब्जी मण्डी के उत्तर-पश्चिम कोर्नर से बांयी तरफ मुडकऱ रामलीला मैदान में स्थित स्वतंत्रता सैनानी खुमारामजी ओड सामुदायिक भवन, सुलभ कॉम्पलेक्स को शामिल करते हुए डुंगरसिंह कच्छवाहा जलगृह के उत्तर-पश्चिम कोर्नर से बांयी तरफ मुडकऱ मातेश्वरी कोलोनी को शामिल करते हुए बांडी नदी बाईपास माछर ब्रदर्स से दांयी तरफ मुडकऱ नागौरी वेब्रिज, बी.डी. टैक्सटाईल को शामिल करते हुए कृष्णा डाईंग इण्डस्ट्रीज से बांयी तरफ मुडकऱ गुरलाई मार्ग रपट से डाईनेमिक सिटी से जोधपुर बायपास के सहारे-सहारे बांयी तरफ मुडकऱ बेवटा केनाल से होते हुए कृष्णा पैलेस होटल वाली सडक़ पर चलते हुए गणेश नगर को शामिल करते हुए नया बस स्टेण्ड दक्षिणी-पूर्वी कोर्नर से केशव माधव उद्यान को शामिल करते हुए बांडी नदी रपट से बांडी नदी में मुख्य फायर स्टेशन के सहारे-सहारे सुलभ कॉम्पलेक्स तक बांयी तरफ की समस्त आबादी सम्मिलित है, जिसमें शक्ती नगर, मस्तान बाबा, शहीद नगर, राजसोहन एनक्लेव आदि सम्मिलित है।
23. सुमेरपुर रोड़ पर स्थित रिलायन्स मॉल से उत्तर दिशा में बांडी नदी के पुल तक, वहां से पूर्व दिशा में हेमावास ऑवरफ्लो के सहारे-सहारे चलकर करणी माता मन्दिर को शामिल करते हुए जीएसएस के सामने स्थित हुडको क्वार्टर संख्या स-23 से दांये मुडकऱ आगे चलकर टैगोर नगर मकान संख्या 39 मेहबूब भाई को शामिल करते हुए बांये मुडकऱ पूनमचन्द मेवाड़ा मकान संख्या 37 टैगोर नगर से बांये मुडकऱ पूर्व की तरफ आगे चलकर दक्षिण में भूखण्ड संख्या 190 से दांये मुडकऱ आगे चलकर भूखण्ड संख्या 221 से दांये मुडकऱ राजवेन्द्र भाटी के मकान को शामिल करते हुए मुख्य सर्किट हाऊस रोड़ पर चलकर सुमेरपुर रोड़ तक की दांये तरफ की समस्त आबादी शामिल है जिसमें टैगोर नगर, मरूधर नगर, गायत्री नगर, गजानन्द नगर, अम्बा माता स्कीम, पारस नगर, आदीनाथ नगर, अशोक विहार आदि सम्मिलित है।
24. शीतला माता चौक से आकेली ओटा तक परिषद सीमा, दुर्गा माता मन्दिर मानपुरा भाखरी से नीचे उतरकर शीतला चौक से दांये मुडकऱ आखरिया चौक में सामुदायिक भवन को शामिल करते हुए चुन्नीलालजी कीर के मकान को शामिल करते हुए मुख्य मानपुरा रोड़ पर दीपाराम राव के फार्म हाऊस को शामिल करते हुए बांये मुडकऱ सुरिश्वर गुरू मन्दिर को शामिल कर फ्लाईऑवर के नीचे से ए.डी. डागा स्कूल को शामिल करते हुए टैगोर नगर व्यवसायिक योजना से दांये मुडकऱ उत्तर दिशा में आगे चलते हुए सुरेन्द्रजी पाल के मकान के उत्तरी-पूर्वी कोर्नर से पूर्व दिशा में मुडकऱ चामुण्डेश्वरी पार्क (दीनदयाल उद्यान) वाली सडक़ पर आगे चलते हुए हुडक़ो क्वार्टर अ-1 से चलते हुए द-12 से पश्चिम में चलते हुए द-1 से दांयी तरफ मुडकऱ आगे पुन: द-86 से दांये मुडकऱ क्वार्टर संख्या द-45 को शामिल करते हुए बांयी तरफ मुडकऱ जीएसएस को शामिल करते हुए मानपुरा रोड़ पर चलते हुए हेमावास ऑवरफ्लो रपट से बजरंगवाड़ी की तरफ मुख्य सडक़ के दांयी तरफ की आबादी को शामिल करते हुए साल बाबा दरगाह के उत्तरी-पूर्वी कोर्नर से दांये मुडकऱ चुन्नीलालजी सरगरा के मकान के दांयी तरफ की समस्त आबादी शामिल है जिसमें बजरंगवाड़ी, हुडक़ो क्वार्टर, सज्जन इन्टरनेशनल कॉलेज के आस-पास की समस्त आबादी शामिल है।
25. हैदर कोलोनी रपट से बांडी नदी के सहारे-सहारे पूर्व दिशा में बापू नगर, बापू नगर विस्तार, इन्द्रा कोलोनी विस्तार के पीछे चलकर परिषद सीमा तक, वहां से बजरंगवाड़ी में अब्दुल वाहिद के मकान से पश्चिम दिशा में साल बाबा दरगाह से बांये मुडकऱ करणी माता मन्दिर के पास रपट तक, वहां से मरूधर नगर, अशोक विहार के पीछे हेमावास ऑवरफ्लो के सहारे-सहारे मेवाड़ा हॉस्पिटल के पास बांडी नदी के पुलिये तक दांयी तरफ की समस्त आबादी शामिल है जिसमें हैदर कोलोनी, रूणेचा कोलोनी, मेहबूब नगर, अशोक नगर आदि शामिल है।
26. व्यास सर्कल से ईदगाह कब्रिस्तान दीवार के सहारे मस्जिद से दाये मुडकऱ मेहबुब टी आवास से कृषि भवन होते हुए फ्रुट गोदाम से रामलीला मैदान को शामिल करते हुए पटाखो की दुकान होते हुए फतेहराज फैक्ट्री पदमावत नगर से सीसी रोड़ होते हुए बाडंी नदी सहारे-सहारे रीको एरीया लेते हुए बाड़ी पुलिया से दाये मुडकऱ मण्डिया रोड़ मार्ग द्वारा मुरलाई मार्ग से होते हुए बालाजी मंदिर से रीको क्वार्टर होते हुए रीको उद्यान के सामने गुप्ताजी के घर से टीकमजी के मकान दाये मुडकऱ बीएसएनएल ऑफिस के पीछे जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय होते हुए एटीएम से दाये मुडकऱ रामदेव जी मंदिर नेहरू उद्यान से मुस्लिम मुस्साफिर खाना से एसबीआई बैंक से व्यास सर्कल तक का क्षेत्र जिसमें व्यास कोलोनी, महावीर नगर, तिलक नगर, नेहरू नगर, धनेन्द्र पदमावती नगर आदि सम्मिलित है।
27. मण्डिया रोड़ कब्रिस्तान के पास बाये मुडकऱ मार्ग की तरफ मुडकऱ सीधे मस्जिद को लेते हुए रीको क्वाटर से रीको उद्यान की दीवार के सहारे बीएसएनएल ऑफिस से दीवार के सहारे पीछे की तरफ प्रारम्भिक षिक्षा कार्यालय के सामने वाली लाइन में चलते हुए मण्डिया रोड़ मार्ग की तरफ मुडकऱ एलआईसी ऑफिस होते हुए कब्रिस्तान तक का क्षेत्र जिसमें गुरलाई मार्ग आदि सम्मिलित है।
28. ओबीसी बैंक से मण्डिया रोड की तरफ सुलभ काम्पलेक्स, तेरापंथ भवन होते हुए नगर परिषद प्याऊ तक, प्याऊ से दांए मुडकऱ जालोरी दरवाजा रोड की तरफ सुकन पैलेस होते हुए मुष्ताक भाई की मीट की दुकान को शामिल करते हुए जालोरी दरवाजा रोड़ पर चलते हुए गांछों का बास होते हुए गोल निम्बड़ा पर बाबुलाल भुराराम सोनी की दुकान से दांये मुडकऱ खत्रियों का बास होते हुए गुलजार चौक से हिंजड़ों की हवेली के सामने से होते हुए कोतवाली रोड़ पर बांये मुडकऱ कालिया कोठा को शामिल करते हुए ओबीसी बैंक तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें जंगीवाडा, खटीकों का बास, कुम्हारों का बास, खत्रीयों का बास, गाच्छो का बास आदि सम्मिलित है।
29. बादषाह का झण्ड़ा सनमुन टेलर्स से गजानन्द मार्ग पर चलते हुए मोनालिसा ब्युटी पार्लर को शामिल करते हुए स्वास्तिक फूड प्रोडक्ट्स के पास सूरज इन्टरप्राईजेज से दांये मुडकऱ जालोरी दरवाजा रोड़ पर चलते हुए गजानन्द तेल घाणी उद्योग एवं गणपति टिम्बर मार्ट को शामिल करते हुए सिन्धियों के बास, मुख्य मण्डिया रोड़ पर किसान ब्रदर्स को छोड़ते हुए कन्हैयालाल चौधरी स्टोर को शामिल करते हुए ओम मशीनरी से दांये मुडकऱ जिलानी किराणा स्टोर को शामिल करते हुए कालू खाँ घोसी के मकान को शामिल करते हुए नौशाद अली/बुन्दू खाँ के मकान से दांये मुडकऱ पशु आहार की दुकानों को शामिल करते हुए केरिया दरवाजा रोड़ पर चलते हुए लोहारों की गली को छोड़ते हुए सनमुन टेलर्स तक की समस्त दांयी ओर की आबादी शामिल है छोटा मुथों का बास, बड़ा मुथों का बास, लौहारों की गली, न्यु चुड़ीगर मोहल्ला, घोसीवाड़ा, घोसी कोलोनी आदि सम्मिलितहैं।
30. मो. आमीन रेस्टोरेन्ट से महावीर उद्योग नगर रोड़ पर चलते हुए आमीन भाई प्रेस वाले को शामिल करते हुए मोम इण्डस्ट्रीज को शामिल करते हुए रमेशजी सिन्धी के मकान से दांये मुडकऱ सत्यनारायण मार्ग पर चलते हुए तुलसीदास चाण्डुमल की दुकान से बांये मुडकऱ झूलेलाल चौराहे की तरफ चलते हुए, वहां से झूलेलाल साईकिल से दांये मुडकऱ झूलेलाल मन्दिर से बांये मुडकऱ सम्पतराजजी बोहरा के मकान से दांये मुडकऱ अग्रसेन भवन रोड़ पर दांये मुडकऱ रघुनाथजी के मन्दिर से दांये मुडकऱ सत्यनारायण मार्ग पर चलकर सत्यनारायण मन्दिर से बांये मुडकऱ पल्लीवालों के बास में भारती विद्या मन्दिर स्कूल से होते हुए दीपक जोशी के मकान से दांये मुडकऱ मुन्नी देवी कच्छवाह के मकान को शामिल करते हुए राजेन्द्रजी सोमानी के मकान से बांये मुडकऱ वीरेन्द्र कुमार सोमानी के मकान से दांये मुडकऱ जुना हवाला होते हुए सिटी डिस्पेन्सरी होते हुए झूंझारजी के मन्दिर से दांये मुडकऱ श्रीराम नमकीन से दांये मुडकऱ केरीया दरवाजा रोड़ पर चलत हुए लक्की मेडीसिन सेन्टर को शामिल करते हुए अपना हेयर सेलुन से बाये मुड़ते हुए बनु खां घाची के घर से दायीं ओर से सिन्धियों के न्याति नोहरे से कालू खां, खुशबु लकड़ी वाले से दायीं ओर किसान ब्रदर्स एम. सोलंकी इन्टरप्राईजेज से दायीं मुड़ते हुए बायसा की खेजड़़ी होते हुए रामद्वारा से मो. आमीन रेस्टोरेन्ट तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें पल्लीवालों का बास, महावीर उद्योग नगर, नाडी मोहल्ला, सिन्धियों का बास आदि सम्मिलित है।
31. सोमनाथ मन्दिर को शामिल करते हुए मन्दिर के उत्तरी-पूर्वी कोर्नर से दांयी तरफ मुडकऱ बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम को मिलाते हुए सोमनाथ मन्दिर रोड़ पर घी का झण्डा पर मेहता धींगड़मल कान्तिलाल की दुकान के दक्षिणी-पूर्वी कोर्नर से दांयी ओर मुडकऱ भाई-भाई मार्केट को मिलाते हुए सर्राफा बाजार में मोर्डन टेलर (लाला भाई बूब) की दुकान को शामिल करते हुए बादशाह का झण्डा चौराहा से दांये मुडकऱ झूंझारजी के मन्दिर को शामिल करते हुए सिटी डिस्पेन्सरी को शामिल करते हुए परमेश्वर जोशी के मकान को शामिल करते हुए हिमेशजी जोशी के मकान को शामिल करते हुए पल्लीवालों का बास की तरफ उत्तर दिशा में राजू पल्लीवाल के मकान के दक्षिणी-पूर्वी कोने से दांये मुडकऱ भारती विद्या मन्दिर को शामिल करते हुए सत्यनारायण मन्दिर से दांयी ओर मुडकऱ सत्यनारायण मार्ग से आंखों के अस्पताल को शामिल करते हुए वेंकटेश मन्दिर से लाखोटिया तालाब के सहारे-सहारे गोपालजी के मन्दिर, भैरूघाट चौराहा से कमलेश डेकोरेशन को शामिल करते हुए पिंजारों का बास होते हुए आरएसएस भवन को मिलाते हुए सोमनाथ मन्दिर तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें सोमनाथ मन्दिर के पीछे की हथाई, बोहरों की ढाल, शाहजी का चौक, देवजी का बास, फतेहपुरिया पोल, पल्लीवालों का बास, शिवनाथजी की पोल, बिकानेरियों का बास, खजानचियों का बास, जूना मठ की गली, घांचियों का बास, टांको का बास, की समस्त आबादी शामिल है।
32. सुरजपोल चौराहा पर वैष्णव लस्सी भण्डार से संजय मिष्ठान, भगवती कलेक्षन मानसरोवर ज्यूस अम्बेडकर सर्कल पीटर इंग्लेण्ड शो रूम भेरवा मोटर्स गीता भवन घुमर इन्टरप्राइजेज से बाये मुडकऱ श्री माली समाज भवन,नरसिंह सिनेमा से ओम लोहा उद्योग श्री श्याम डेयरी से विजयराज सोनी दुकान को शामिल करते हुए पिंजारों के बास वाली गली होते हुए जयशंकर त्रिवेदी के मकान के सामने वाले भाग को शामिल करते हुए बांयी ओर मुडकऱ भटवाड़ों का बास होते हुए पानी की टंकी के सामने से होते हुए ढलजी के मकान से दांयी ओर मुडकऱ कुम्हारों का बास, भगतसिंहजी-माणकचंदजी आदी के मकानों को शामिल करते हुए धौला चौंतरा चौक में मनोज स्टुडियो से बांयी ओर मुडकऱ सूरजपोल रोड़ पर चलते हुए संस्कार स्कूल की तरफ बांयी ओर मुडकऱ ताराचंदजी के मकान से बाये मुडकर सिपाहीयो के बास की तरफ देवनारायण दुध डेयरी से नामदेव स्कुल होते हुए कालुराम जी घांची मकान से भारत रबड़ स्टाम्प होते हुए श्री राम मार्केट से बाये मुडकऱ मणी आटरीषियन होते हुए वेष्णव लस्सी भण्डार तक के क्षेत्र में बांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें भील बस्ती, सिपाहियों का बास, कुम्हारों का निचला बास, भलावतों का बास, नाईयों की गली आदि सम्मिलित है।
33. सोमनाथ मन्दिर रोड़ पर हजारीमल जी सेवों के उत्तर-पूर्वी कोर्नर से दांयी ओर मुडकऱ बोहरा होस्पीटल, शांतीनाथजी जैन मन्दिर, जगदम्बा शुटिंग शर्टिंग को शामिल करते हुए जयशंकरजी त्रिवेदी के दक्षिणी-पूर्वी कोने से भटवाड़ों के बास की तरफ चलते हुए पानी की टंकी को शामिल करते हुए ढलजी के मकान को शामिल करते हुए दांये मुडकऱ धौला चौंतरा चौक पर मनोज स्टुडियो से बांये मुडकऱ सोमनाथ रोड़ पर आगे चलते हुए बड़ा बास में दांये मुडकऱ बड़ा बास बारी को शामिल करते हुए बड़ा बास की बारी से बड़ी ब्रह्मपुरी की पोल तक प्यारा चौक रोड़ पर चलते हुए अहमद सिलाई की दुकान को शामिल करते हुए प्यारा चौक स्थित मेहबूब भाई के मकान के उत्तर-पूर्वी कोर्नर से दांयी तरफ मुडकऱ गुडलक स्कूल को शामिल करते हुए वहां से बांयी तरफ नाईयों की ढ़ालसे चलते हुए झुरों का बास, भिस्तियों का बास को शामिल करते हुए चुड़ीगर बाजार से गिरधर मिठाई की दुकान के सामने से दांये मुडकऱ देरासर गली में मनोज मेन्सन के सामने से होते हुए देव की पेढ़ी वाली गली से होते हुए जर्दा बाजार से दांये मुडकऱ ईलाजी मन्दिर को शामिल करते हुए सर्राफा बाजार होते हुए ओमप्रकाश गोरधन की दुकान (गुड़ की दुकान) से दांये मुडकऱ घी का झण्डा सोमनाथ मन्दिर तक की दांयी तरफ की समस्त आबादी शामिल है, जिसमें लोढ़ों का बास, सेवकों का बास, सोलंकीयों का बास, बिजली घर, धौला चौंतरा, जयहिन्द पोल, छीपों की ढाल, किलंगा पोल, श्रीमालियों का बास, न्यारियों की गली, पुरानी कचहरी, बागर मोहल्ला क्षेत्र आदि सम्मिलित है।
34. सुरजपोल राकांवत मोबाइल से सरोज पैट्रोल पम्प के पास गली में दांये मुडकऱ पुन दांये फिर बांये मुडकऱ एसबीआई बैक के सहारे सरकारी स्कुल होते हुए जोधपुरीया बारी जुमा मस्जिद प्यारा चौक से दांये बड़ी ब्रहम्पुरी पोल से बड़ा बास की बारी से होते हुए बड़ा बास गेट से दांये मुडकऱ सूरजपोल रोड़ की तरफ संस्कार स्कूल वाली गली में मुडकऱ स्कूल को शामिल करते हुए रमेष जी घर से दांये मुडकऱ मोहनजी के मकान से दाये मुडकऱ गौरव एन्टरप्राइजेज से श्री गणेष ग्राफिक्स से महादेव कलेक्षन से श्रीराम मार्केट से बांये मुडकऱ हरी ओम सैलून को शामिल करते हुए रांकावत मोबाइल तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें जोधपुरिया बास, चौधरीयों का उपरला बास, चौधरियों का निचला बास आदि सम्मिलित है।
35. सुरजपोल सरोज पेट्रोल पम्प के आगे से होते हुए देवासी समाज भवन को शामिल करते हुए रांगणिया मोहल्ले से होते हुए मुख्य नवलखा रोड़ से दांयी ओर मुडकऱ भाटी डेयरी को शामिल करते हुए मेहता आयरन से दांये मुडकऱ से संकलेचा से दाये मुडकर नवलखा रोड महावीर फोटो स्टेट के सामने मेहता आयरन के पास वाली गली में मालियों का बास को शामिल करते हुए अरसद भाई हाजी के मकान से बांये मुडकऱ अब्दुल शकूर के मकान से दांये मुडकऱ अब्दुल रहमान के मकान से दांये मुडकऱ जोधपुरीया बास की बारी के सामने होते हुए दिलीप टेलर्स को शामिल करते हुए बालाजी मंदिर से दांये मुडकऱ शेरसिंह मिस्त्री की दुकान से पेट्रोल पम्प तक की दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें रांगणियों का आंशिक भाग, मोमिनों का मोहल्ला, मालियों के बास का आंशिक भाग, खैरादियों के बास का आंशिक भाग आदि शामिल है।
36. नवलखा रोड मेहता आयरन के सामने से होते हुए मेहता फोटो स्टेट को शामिल करते हुए नवलखा रोड़ पर जाकिर हुसैन प्याऊ को शामिल करते हुए नवलखा रोड़ पर आगे चलते हुए नाकोड़ा भैरव इलेक्ट्रोनिक्स से दांये मुडकऱ भिस्तियों की गली से होते हुए भिस्तियों की मस्जिद को शामिल करते हुए पारस खण्डेला के ऑफिस से नाईयों की ढाल से होते हुए कोहीनूर बैण्ड (गुडलक स्कूल के सामने) को शामिल करते हुए दांये मुडकऱ प्यारा चौक की तरफ, वहां से विश्वकर्मा मन्दिर को शामिल करते हुए खैरादियों की गली में रहीमबक्श के मकान के सामने से बांये मुडकऱ चुड़ीगर मोहल्ला होते हुए मालियों का बास से खुर्शीद अहमद के मकान तक दांयी ओर की समस्त आबादी शामिल है जिसमें बूसी की गली, खैरादियों की गली का आंशिक भाग आदि सम्मिलित है।
37. पुष्कर होटल से दक्षिण दिशा में चलते हुए पुराना बस स्टेण्ड को शामिल करते हुए डागा सर्किल से यूटर्न लेकर मण्डिया रोड़ पर चलते हुए महादेव पान कोर्नर के उत्तरी-पूर्वी कोर्नर से दांये मुडकऱ ओझों का बास को शामिल करते हुए खिंवसिंहजी के मकान से दांये मुडकऱ हिंजड़ो की हवेली को लेते हुए गुलजार चौक होते हुए गोल निम्बड़ा पर बाबूलाल भूराराम सोनी की दुकान के दक्षिणी-पूर्वी कोने से बांये मुडकऱ गांछों का बास होते हुए जालोरी दरवाजा रोड़ पर पश्चिम दिशा में आगे चलते हुए नवदुर्गा फैन्ट से दांये मुडकऱ गजानन्द मार्ग पर चलते हुए हिन्द पैपर मार्ट को शामिल करते हुए अमृतलालजी बोहरा के मकान के सामने से होते हुए बादशाह का झण्डा चाय की दुकान से दांये मुडकऱ जर्दा बाजार की ओर देव की पेढ़ी से होते हुए देरासर वाली गली में बांये मुडकऱ मोहन मेंसन को शामिल करते हुए प्रकाशजी डागा सुनारों की दुकान से दांये मुडकऱ किशनजी सोनी के मकान से बांये मुडकऱ बागर मोहल्ला ढाल पर चलते हुए चामुण्डा ज्वैलर्स को शामिल करते हुए भावेश टेक्सटाईल्स से दांये मुडकऱ पुरानी सब्जी मण्डी रोड़ पर मगाराम राजाराम किराणा स्टोर के सामने पुरानी सब्जी मण्डी से होते हुए नाईयों की ढाल पर शंकरलालजी वैष्णव के मकान से दांये मुडकऱ झूरों के बास की बारी से नवलखा रोड़ पर नेश्नल इलेक्ट्रोनिक्स से दांये मुडकऱ नवलखा रोड़ चौक पर आसुलालजी माली की दुकान को शामिल करते हुए पुष्कर टी स्टाल तक की समस्त दांयी ओर की आबादी शामिल है जिसमें बालियों का बास, खौड़ का बास, दोपोलिया बास, गुन्दोचियों का बास, सोजतियों का बास, जंगीवाड़ा का आंशिक भाग, कसाईयों का मोहल्ला, भाटों का बास, चुड़ीगर बाजार, बागर मोहल्ला आदि सम्मिलित है।
38. अहिंसा सर्किल से एस.पी. ऑफिस के दक्षिण-पूर्वी कोने से सुमेरपुर रोड़ की तरफ चलते हुए कलेक्ट्रेट व बांगड़ स्कूल को शामिल करते हुए व्यास सर्किल से दांये मुडकऱ विवेकानन्द सर्किल से आगे चलते हुए उत्तर दिशा में सुराणा सराय को मिलाते हुए विनायक पान कोर्नर के दक्षिण पूर्वी कोन
Published on:
27 Aug 2019 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
