21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उद्यानों को गोद लेकर भूले जिम्मेदार

- गोद लेने वाली संस्थाएं उद्यान में नहीं कर पा रही घास विकसित- शहर में 20 उद्यान विभिन्न संस्थाओं को दे रखे है गोद

2 min read
Google source verification
nagar parisad pali gardan

nagar parisad pali gardan

पाली। नगर परिषद (City Council Pali) ने शहरी क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं (Social institutions
) को 20 उद्यान (Garden) विकसित करने के लिए गोद दिए। लेकिन उन उद्यानों में से अधिकतर की स्थिति पहले से खराब है। यहां गोद लेने वाली संस्थान घास तक विकसित नहीं कर पाई है। तो कई उद्यानों में वनस्पित पनप नहीं पा रही है। तो कईयों में सफाई का भी अभाव नजर आया। इस बारे में दबी आवाज में गोद लेने वाले लोग ही बोल रहे है कि नगर परिषद की ओर दिया जा रहा अनुदान काफी कम है। इससे उद्यान में काम करने के लिए बागवान रखें कि उसे विकसित करने के प्रयास करें।

हाउसिंग बोर्ड उद्यानों के हाल
शहर के हाऊसिंग बोर्ड (Housing board) क्षेत्र में सुभाष पार्क, बालाजी पार्क, वृद्धावन पार्क मारवाड़ सेवा समिति ने गोद ले रखे है। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के ही पार्केश्वर उद्यान, राजाराम उद्यान व श्रीराम उद्यान हाउसिंग बोर्ड सेवा समिति ने गोद ले रखें है। इन उद्यानों में वर्तमान में घास कम ही नजर आ रही है। जबकि गोद लेने वाली संस्था को उद्यान को विकसित करने के लिए यहां घास उगाने, समय पर पौधों को पानी देने तथा नगर परिषद की सम्पत्ति की देखरेख करना है लेकिन उद्यानों को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि इनको विकसित करने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाएं गए। हाउसिंग बोर्ड के प्रमुख उद्यान सुभाष पार्क की स्थिति भी पहले से खराब नजर आ रही है। नगर परिषद की ओर से साढ़े नौ हजार से साढ़े बाहर हजार रुपए उद्यान की देखरेख के लिए संस्था को दिए जाते है।

शहर में यह उद्यान दे रखे है गोद
हाउसिंग बोर्ड सुभाष पार्क, श्रीराम पार्क, वृद्धावन पार्क, पार्केश्वर उद्यान, बालाजी उद्यान, राजाराम पार्क सहित गायत्री पार्क, स्केटिंग पार्क, अटल उद्यान, आजाद पार्क, वृद्धावन वाटिका, जय नगर स्थित महादेव पार्क, गांध नगर स्थित उद्यान एक व दो, टेगोर नगर स्थित शिव मंदिर उद्यान, राजेन्द्र नगर स्थित महादेव बगेची, नेशनल पार्क, महावीर नगर स्थित अरहिन्त पार्क व केशव माधव उद्यान नगर परिषद ने क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं को गोद दे रखे है।

कमी पाई जाएगी तो करेंगे कार्रवाई
गोद दिए उद्यानों को विकसित करने के लिए संस्थाओं की ओर से किया प्रभावी कदम उठाएं गए। इसको लेकर उद्यानों के निरीक्षण के लिए टीम भेजेंगे। कमी पाई जाने पर उन्हें दुरुस्त करवाया जाएगा।
- आशुतोष आचार्य, आयुक्त नगर परिषद, पाली