
भाग्य का फैसला होगा कल : रेखा भाटी व नेतल मेवाड़ा के बीच सीधा मुकाबला, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
पाली। Nagar Parishad Chairman election In Pali : नगर परिषद सभापति पद के लिए मतदान मंगलवार को होगा। यह मुकाबला भाजपा की रेखा भाटी [ Rekha Bhati ] व कांग्रेस की नेतल मेवाड़ा [ Natal Mewada ] के बीच है। दोनों ही पार्टियों ने पार्षदों की बाड़ाबंदी कर रखी है। नगर परिषद पाली के 65 वार्डों में भाजपा के 29, कांग्रेस के 22 व 14 निर्दलीय पार्षद जीते। नगर परिषद बोर्ड बनाने के लिए कम से कम 33 पार्षदों की आवश्यकता है।
इस तरह भाजपा को बोर्ड बनाने के लिए चार व कांग्रेस को 11 अन्य पार्षदों की जरूरत होगी। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के निर्वाचित पार्षद मंगलवार को सभापति चुनाव से पूर्व ही सीधे नगर परिषद पहुंचेंगे। फिलहाल ये पार्षद अलग-अलग जगहों पर ठहराए हुए हैं। क्रॉस वोटिंग का डर दोनों ही पार्टियों का सता रहा है, भले ही दोनों ही पार्टियों के नेता अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हो।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर परिषद के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
यह है गणित
कुल वार्ड-65
बहुमत के लिए चाहिए- 33
भाजपा-29
कांग्रेस-22
निर्दलीय-14
Updated on:
25 Nov 2019 03:29 pm
Published on:
25 Nov 2019 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
