पाली। शहर के जुनी कचहरी में स्वालंबन फाउंडेशन की ओर से संचालित स्वावलंबन प्रशिक्षण व पुनर्वास केन्द्र का सोमवार को ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे विशेष नहीं, भगवान का रूप है। इन बच्चों का जीवन संवारना हर किसी का मुख्य ध्येय होना चाहिए। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश बहुत जरूरी है। बच्चों की ओर से गुलाब का फूल भेंट करने पर बिट्टा उनके पास बैठे और बात की। उनकी बातों को सुनकर ताली बजाकर हौसला बढ़ाया। बच्चों को पढ़ाने के तरीका जाना। स्वावलंबन फाउंडेशन के वैभव भंडारी ने बताया कि बिट्टा ने विद्यालय के बच्चों की ओर से निर्मित सामग्री देखकर उसकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सहयोग से चार दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
सहायता का किया वादा
कार्यक्रम में अतिथि राजस्थान टेक्सटाइल हैण्ड प्रोसेसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विनय बंब ने विशेष बच्चों को स्वालंबी बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग करने का वादा किया। अतिथि महावीर डुगरवाल व अक्षय रांका ने कहा कि ऐसे बच्चे समाज में विशेष बच्चे होते हैं। इनकी सेवा करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता।
ये रहे मौजूद
इस दौरान स्वावलंबन फाउंडेशन के मयंक भाटी, धानमंडी व्यापार संघ के दौलाराम पटेल, लालसिंह ठाकुरला, भागचंद जैन, भीमराज, फाउंडेशन के संपत पारख, परेश बाफना, विनय गादिया, मितेश मेहता, विनीत मेहता, पंकज शर्मा, हितेश मादडी, दीपक सोनी, मुकेश नाहर, वैभव सोनी, हितेश चौपड़ा, रितेश कवाड़ आदि मौजूद रहे।