19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biparjoy Update : यहां के बांध में फंसे दम्पति, एनडीआरएफ की टीम ने सुर​क्षित निकाला

Cyclone Biparjoy Update : 44 फीट की पक्की दीवार ध्वस्त होने से मकान क्षतिग्रस्त। नदी के बीच फंसी पिकअप को जेसीबी की सहायता से निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 19, 2023

Cyclone Biparjoy Update : यहां के बांध में फंसे दम्पति, एनडीआरएफ की टीम ने सुर​क्षित निकाला

Cyclone Biparjoy Update : यहां के बांध में फंसे दम्पति, एनडीआरएफ की टीम ने सुर​क्षित निकाला

Cyclone Biparjoy Update : पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बांकली बांध में एक खेत पर फंसे दम्पति का सुरक्षित रेस्क्यू हुआ। बताया जा रहा है कि रविवार को बारिश के बाद बांध में अचानक आए पानी के कारण खेत पर काम कर रहे एक दम्पति वहीं फंस गए। जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू करवाया गया। जहां पर कैलाश गरासीया व पत्नी बबली गरासीया दोनों का सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

बारिश ने उजाड़े दो आशियाने
पाली जिले के धनला गांव के नदी किनारे बेरा गुन्दिया पर बारिश में दो आशियाने उजड़ गए। दहशत के कारण रहवासी लोग पड़ोसियों के यहां पनाह लिए हैं। बेरा गुन्दिया पर किसान भैरुसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपुरोहित एवं मानसिंह उर्फ मांगू सिंह पुत्र रूपसिंह राजपुरोहित दोनों के मकान पास ही है। पीछे 44 फीट पक्की दीवार अतिवृष्टि से ध्वस्त हो जाने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अचानक दीवार गिरने की आवाज से मांगूसिंह की पत्नी निर्मलाकंवर के बाहर भागने के दौरान नीचे गिरने से चोट लग गई। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया।

नदी के बीच फंसी पिकअप, जेसीबी की सहायता से निकाली
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर से भगोड़ा के बीच रेणिया बांध से आने वाली नदी सोमवार को चलने लगी। जोजावर के निकट एक पिकअप वाहन नदी के बीच फंस गया। काफी मशक्कत की परंतु नदी का बहाव तेज होने के कारण वह अंदर बंद हो गई। श्रवणसिंह ने अपनी जेसीबी की सहायता से पीछे से धक्का लगाकर पिकअप को बाहर निकाला। इस मौके सुरेश सिंह, रतनसिंह, सवाईसिंह, खुशवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।