
नदी में फंसी कार की छत पर बैठे दो युवक।
पाली जिले के खिंवाङा के जीवन्दकलां गांव के पास से गुजर रही नदी में बहते पानी में मंगलवार को एक कार में सवार दो जनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कार को नदी की रपट पर उतार दिया। कार बीच रपट पर बंद हो गई। ऐसे में दोनों युवक पन्द्रह मिनट तक फंसे रहने के पश्चात सुरक्षित बाहर निकल गए।
अरावली क्षेत्रिय विकास समिति जीवन्दकलां के नगर अध्यक्ष जुगलकिशोर बावल ने बताया कि मंगलवार को देवली पाबूजी निवासी शिवलाल व बोलागुड़ा निवासी हनुमानसिंह ने जीवन्द कला-जीवन्द ढाणी के बीच स्थित नदी में बहते पानी में कार को रपट पर उतार दिया। इस दौरान कार बीच रपट पर बंद हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर पहुंचे। इस बीच दोनों युवक नदी में से सुरक्षित बाहर आ गए। दोनों युवक तकरीबन पन्द्रह मिनट तक बहती नदी के बीच में फंसे रहे। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी जाकिर अली ने दोनों युवकों को दुबारा ऐसा न करने की हिदायत दी।
Updated on:
10 Sept 2024 07:37 pm
Published on:
10 Sept 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
