22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही : तेज वेग से बहती नदी में कार उतारी, कार की छत पर चढ़ लगाते रहे जान बचाने की गुहार, सुर​क्षित निकले

पाली जिले के ​​खिंवाड़ा के जीवंतकलां गांव के निकट से गुजर रही नदी की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 10, 2024

दो युवकों की लापरवाही : तेज वेग से बहती नदी में कार उतारी, कार की छत पर चढ़ लगाते रहे जान बचाने की गुहार, सुर​क्षित निकले

नदी में फंसी कार की छत पर बैठे दो युवक।

पाली जिले के खिंवाङा के जीवन्दकलां गांव के पास से गुजर रही नदी में बहते पानी में मंगलवार को एक कार में सवार दो जनों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कार को नदी की रपट पर उतार दिया। कार बीच रपट पर बंद हो गई। ऐसे में दोनों युवक पन्द्रह मिनट तक फंसे रहने के पश्चात सुरक्षित बाहर निकल गए।

अरावली क्षेत्रिय विकास समिति जीवन्दकलां के नगर अध्यक्ष जुगलकिशोर बावल ने बताया कि मंगलवार को देवली पाबूजी निवासी शिवलाल व बोलागुड़ा निवासी हनुमानसिंह ने जीवन्द कला-जीवन्द ढाणी के बीच स्थित नदी में बहते पानी में कार को रपट पर उतार दिया। इस दौरान कार बीच रपट पर बंद हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर पहुंचे। इस बीच दोनों युवक नदी में से सुरक्षित बाहर आ गए। दोनों युवक तकरीबन पन्द्रह मिनट तक बहती नदी के बीच में फंसे रहे। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। नाडोल पुलिस चौकी प्रभारी जाकिर अली ने दोनों युवकों को दुबारा ऐसा न करने की हिदायत दी।