18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली की चिकित्सा सेवा में नई शुरुआत

पाली में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआतगेस्ट्रोलॉजिस्ट व कार्डियोथोरेंसिक ने पदभार किया ग्रहणपेट व हृदय के रोगियों का पाली में होगा उपचार

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Nov 13, 2022

पाली की चिकित्सा सेवा में नई शुरुआत

पाली की चिकित्सा सेवा में नई शुरुआत

पाली। पाली के जिला अस्पताल बांगड़ चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनने के बाद अब सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआत हो गई। बांगड़ चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी के तहत नियुक्त गेस्ट्रोलॉजी व कार्डियोथोरेंसिक सर्जन ने पदभार ग्रहण कर लिया। इनकी नियुक्ति के कारण अब पेट की बीमारियों से ग्रसित मरीजों के साथ हृदय व फेफड़ों की सर्जरी के लिए मरीजों को पाली से बाहर जोधपुर या अन्य शहरों में नहीं जाना होगा। गेस्ट्रोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट के तहत डॉ. रविन्द्रपाल जैतावत व कार्डियोथोरेंसिक सर्जन के रूप में डॉ. देवाराम ने पदभार ग्रहण किया है। अब सुपर स्पेशलिटी के तहत कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व यूरोलॉजिस्ट के आने का इंतजार है। इनकी भी नियुक्ति के आदेश हो चुके है।

गेस्ट्रोलॉजी में उपकरणों की जरूरत
पाली में सुपर स्पेशलिटी की शुरुआत तो हो गई है, लेकिन गेस्ट्रोलॉजी विभाग में अभी उपकरणों की जरूरत है। उनके अभाव में अभी गेस्ट्रोलॉजी के चिकित्सक पेट की बीमारियों का उपचार तो करेंगे। उसकी जांच के लिए गेस्टोस्कोप व कोलोनोस्कोप आदि उपकरण आने पर बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

कार्डियोलॉजिस्ट आने पर मिलेगे उपकरण
कार्डियोथोरेंसिक सर्जन नियुक्त हो गए है। अब कार्डियोलॉजिस्ट आने पर हृदय की विभिन्न जांचों आदि के लिए आवश्यक उपकरण भी मिलेगे। उनके आने के बाद हृ़दय से जुडी किसी समस्या व जांच के लिए मरीजों को जोधपुर या गुजरात आदि जाने की जरूरत नहीं होगी।

दो चिकित्सकों ने किया ज्वाइन
मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी के तहत दो चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है। अभी तीन चिकित्सक आने है। उनकी नियुक्ति के आदेश हो चुके है। पाली में कैथ लेब भी बनेगी। जिससे हृदय रोगियों केा लाभ होगा। कार्डिक के कुछ जांच उपकरण मिल गए है।

डॉ. दीपक वर्मा, नियंत्रक व प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज, पाली
.................................................

केरल से किया डीएम
गेस्ट्रोलॉजी विभाग में सुपेश स्पेशलिस्ट डॉ. जैतावत पाली के बांगड़ चिकित्सालय में पहले सेवाएं दे चुके है। उन्होंने केरल के त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज से डीएम किया था। इसके बाद उनकी नियुक्ति अब फिर पाली बांगड़ चिकित्सालय में हुई है।