24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Industrial Area: प्रदेश के इस क्षेत्र में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

रीको की ओर से नाडोल व वरकाणा में विकसित किया जाएगा नया औद्योगिक क्षेत्रगैर प्रदूषित औद्योगिक इकाइयां लगेंगी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 08, 2023

Industrial Area: प्रदेश के इस क्षेत्र में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

नाडोल के औद्योगिक क्षेत्र का नक्शा

जिले में रोजगार के रीको की ओर से नाडोल कस्बे के पास रोजगार के नए द्वार बनाने की तरफ कदम बढ़ाया गया है। नाडोल के पास और वरकाणा में रीको नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। इसमें नाडोल के औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करने के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वहीं उससे करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर दूसरे वरकाणा औद्योगिक क्षेत्र की स्वीकृतियों का कार्य चल रहा है। इन दोनों क्षेत्र में गैर प्रदूषित औद्योगिक इकाइयां लगाई जाएगी। इनमें कृषि आधारित इकाइयों के साथ खाद्य इकाइयां व सामान्य इकाइयां होगी। रीको के अधिकारियाें के अनुसार इस क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने पर क्षेत्र के विकास के साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। नाडोल में तैयार औद्योगिक क्षेत्र नाडोल-सादड़ी मार्ग पर कस्बे से करीब दो किमी की दूरी पर है। वहीं वरकाणा का औद्योगिक क्षेत्र बिजोवा गांव से तीन किमी पहले है।
टॉपिक एक्सपर्ट
नाडोल में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्लॉट काटने के साथ सड़कों व अन्य कार्य शुरू करने का आदेश हो चुका है। वरकाणा में भूमि आवंटन व नक्शा का कार्य हो चुका है। इन जगहों पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से नाडोल व वरकाणा के साथ रानी, सादड़ी, बाली आदि क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर मिलने के साथ औद्योगिक विकास भी होगा।
पीके गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक, रीको, पाली
नाडोल औद्योगिक क्षेत्र
83.09 हैक्टेयर में बसेगा औद्योगिक क्षेत्र
37.645 हैक्टेयर में तैयार होगा औद्योगिक क्षेत्र
20.046 हैक्टेयर में होंगे औद्योगिक प्लॉट
1.122 हैक्टेयर में व्यवसायिक उपयोग भूमि
1.954 हैक्टेयर खुला क्षेत्र
2.595 हैक्टेयर सर्विस क्षेत्र
1.614 हैक्टेयर भविष्य की योजना के लिए
10.314 हैक्टेयर सड़कों के लिए
172 प्लाॅट काटे गए हैं

वरकाणा औद्योगिक क्षेत्र
15.689 हैक्टेयर में बसेगा औद्योगिक क्षेत्र
8.846 हैक्टेयर में होंगे औद्योगिक प्लॉट
0.232 हैक्टेयर में व्यवसायिक उपयोग भूमि
0.790 हैक्टेयर खुला क्षेत्र
1.474 हैक्टेयर सर्विस क्षेत्र, डम्पिंग यार्ड के साथ
1.614 हैक्टेयर भविष्य की योजना के लिए
4.338 हैक्टेयर सड़कों के लिए
144 प्लाॅट काटे जाएंगे इस औद्योगिक क्षेत्र में

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग