
पाली के नए पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला
Pali SP Gagandeep Singla : पाली। पाली के नए पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने शनिवार दोपहर सवा एक बजे पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि वे पहले डॉक्टर बनाना चाहते थे। चंडीगढ़ से 2008 में एमबीबीएस भी किया, लेकिन कुछ सीनियर साथियों को आईपीएस की तैयारी करते देखा तो मन बदल गया और डॉक्टर बनने की राह छोड़ आईपीएस बनने की राह पर निकल पड़े। वर्ष 2010 में आईपीएस बन अपने सपने को साकार किया। पाली एसपी की कुर्सी संभालने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि पाली की गिनती प्रदेश के शांत जिलों में होती है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए पालीवासियों से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट शेयर न करें, जिससे यहां का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़े। पाली में बढ़ रहे स्मैक, एमडी के नशे के कारोबार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पाली में यह कहां से सप्लाई हो रहा है और कौन इसे बेच रहा है, इसकी पड़ताल कर कार्रवाई करेंगे, जिससे युवा नशे की गिरफ्त में आने से बच सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के बढ़ते आंकड़ों को कम करने एवं रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए साइबर सैल को तकनीकी रूप से मजबूत करने का काम करेंगे। संगठित गिरोह जो मनमाने ब्याज पर लोगों को कर्ज देते हैं तथा जमीनों पर कब्जा करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि पाली में क्राइम की स्थिति पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर प्लान तैयार करेंगे जिससे जिले में क्राइम के बढ़ते आंकड़ों को रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात आईपीएस की तबादला सूची जारी की। इसमें गगनदीप सिंगला पाली के एसपी पद लगाया वहीं पाली एसपी राजन दुष्यंत का ट्रांसफर चित्तौड़गढ़ किया। सिंगला एसपी एसीबी बीकानेर से ट्रांसफर होकर पाली आए हैं।
Published on:
02 Jul 2022 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
