21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए एसपी के लिए कई चुनौतियां, पाली में कल पदभार संभालेंगे नए एसपी गगनदीप सिंगला

- पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत का तबादला, सिंगला को लगाया पाली

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 01, 2022

नए एसपी के लिए कई चुनौतियां, पाली में कल पदभार संभालेंगे नए एसपी गगनदीप सिंगला

पाली में कल पदभार संभालेंगे नए एसपी गगनदीप सिंगला

पाली। राज्य सरकार ने आईपीएस की तबादला सूची जारी कर दी। इसमें पाली एसपी राजन दुष्यंत का चित्तौड़गढ़ तबादला किया गया है। यहां डॉ. गगनदीप सिंगला को लगाया गया है। सिंगला अभी एसपी एसीबी बीकानेर हैं। इसी प्रकार सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह का धौलपुर तबादला करते हुए यहां ममता गुप्ता को एसपी लगाया गया है। ममता गुप्ता इससे पहले एसपी भर्ती पदोन्नत बोर्ड में तैनात थीं। सिंगला नागौर, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर में भी सेवाएं दे चुके है। राजन दुष्यंत शुक्रवार को पाली से रिलीव हो गए।

यह है चुनौतियां
आईपीएस डॉ. सिंगला की कार्यशैली उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग करती है और वे अपनी कार्यशैली व अनुशासनप्रियता को लेकर काफी चर्चित भी रह चुके हैं। सिंगला ने पत्रिका को बताया कि वे शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे। सिंगला के लिए पाली में बजरी माफिया पर रोक, संगठित अपराध रोकने, शराब तस्करी रोकने, डोडा व अफीम तस्करी रोकने व अपराध कम करने की चुनौतियां होगी।

पत्नी रह चुकी हैं श्रीगंगानगर विधायक
सिंगला जमींदारा पार्टी के संस्थापक बीडी अग्रवाल की पुत्री कामिनी जिंदल के पति हैं। कामिनी जिंदल वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में श्रीगंगानगर दुष्यंत से विधायक भी रह चुकी हैं।

संभागीय पर्यवेक्षक ने शिविर की समीक्षा कर दिए निर्देश
सुमेरपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत जोधपुर संभाग के पर्यवेक्षक बीआर. चौधरी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एवं समीक्षा के संबंध में निरीक्षण किया।

नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बीआर. चौधरी द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के मुख्य चरण के द्वितीय फेज जो 15 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इसके तहत पूर्व तैयारी एवं रूपरेखा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के तहत पालिका द्वारा किए गए पूर्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। गौरतलब है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में आज तक पालिका द्वारा विभिन्न योजनाओं में कुल 3609 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक द्वारा 4 कृषि भूमि रूपान्तरण, 4 भवन निर्माण इजाजत, एक उपविभाजन प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थी को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण वितरण किया गया। इस मौके स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार के साथ अन्य पालिका कार्मिक मौजूद रहे।