
जै बाबा के नारों से गूंज रहा राजमार्ग, जातरुओं की सेवा में जुटे लोग
निमाज/पाली। हाथों में पचरंगी ध्वजा, जुबान पर बाबा के जयकारे, कोई घाव पर मरहम लगाता तो कोई भोजन कराता। कमोबेश ऐसे ही नजारे इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 112 पर देखने को मिल रहे हैं। बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों बाबा रामदेव के भक्तों की भारी चहल-पहल नजर आ रही है। हर तरफ यात्रियों के जत्थे ही दिख रहे हैं। रात करीब 3-4 बजे से बाबा के भक्त दर्शन के लिए रवाना हो जाते हैं जो सुबह से 10-11 बजे तक पैदल दुपहिया वाहन साइकिल पर सफ र करते हैं। दिन में आराम करने के बाद शाम 5 बजे से फि र इनका सफ र शुरू हो जाता हैं।
कई राज्यों से आते है जातरु
बाबा रामदेवरा के लिए कई राज्यों से जातरु पैदल, दुपहिया व चौपहिया वाहनों पर सवार होकर दर्शन आते हैं। ऐसे में पाली-जोधपुर बाइपास पर कई समाजों व संगठनों की ओर से नि:शुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था की गई है। जोधपुर सुमेरपुर बाइपास स्थित छोटा रुणेचा व जोधपुर रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी दर्शनार्थ जातरुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
जातरुओं की सेवा में जुटे हैं भक्त
रामसा पीर के दर्शन रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की सेवा के लिए भक्त भी पीछे नहीं हैं। राम रसोड़ा में रामदेवरा जातरूओं के लिए भोजनए चाय-नाश्ताख् दवाइयों, ठहरने की सुविधाएं आदि निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
चाय-नाश्ते के साथ मेडिकल सुविधा भी
रामदेवरा जातरुओं के लिए हर प्रकार की सेवा सुविधा की व्यवस्था है। पैदल चलकर आने वाले जातरूओं को पैर दर्द, कमर दर्द आदि होने पर हाथ पैर दबाने, मोच निकालने, मालिश करने, मरहम पट्टी करने, मेडिसिन आदि देने की व्यवस्था की जाती है। भंडारों में देर रात तक जातरुओं की सेवा की जाती है।
रवाना हुए पैदल जातरू
आनंदपुर कालू। वाल्मीकि समाज के 51 भक्तों का काफिला शुक्रवार को पैदल रामदेवरा के लिए रवाना हो गया। युवा मण्डल के अध्यक्ष दलाराम खोखर ने बताया कि भक्तों का जत्था गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। इस दौरान जत्थे का जगह-जहग फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया।
Published on:
31 Aug 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
