
Watch Video: यहां श्रेष्ठ कार्य करने पर किया सम्मान, समाचार पत्र वितरकों की बताई महता
पाली में राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को आशापुरा नगर स्थित ज्योति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समाचार पत्र वितरकों व एजेंसी संचालकों का स्मृति चिन्ह देकर, दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने कहा कि समाचार पत्र केवल समाचारों के साथ ही ज्ञान बढ़ाने वाला होता है। राजस्थान पत्रिका निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ समाज को नई दिशा देने का भी कार्य कर रहा है। वह सामाजिक सरोकारों में अग्रणी है। उसके इस कार्य में नींव के पत्थर के रूप में समाचार वितरक है। जो हर स्थिति में रोजाना समय पर हर घर तक समाचार पत्र पहुंचाते है। उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
सबसे अहम है समाचार पत्र वितरक
विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता अशोक अरोड़ा ने कहा कि समाचार पत्र को घर-घर पहुंचाने का कार्य समाचार पत्र वितरिक करते हैं। जिस प्रकार किसी कार्यक्रम में अच्छा भोजन बनाकर रख दिया जाए तो उसका महत्व नहीं है। महत्व तब होता है जब उसे प्रेम से परोसकर भोजन करवाया जाए। यह कार्य समाचार पत्र के लिए वितरक करते हैं। राजस्थान पत्रिका ने पत्रकारिता में नए आयम स्थापित किए है। इसमे समाचार पत्र वितरकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
इनका किया सम्मान
समारोह में जिले के समाचार पत्र वितरकों के साथ एजेंसी संचालकों का मान बढ़ाया गया। अतिथियों ने गोडवाड़ क्षेत्र के प्रेमचंद रानी, गुमानसिंह चाणोद, कन्हैयालाल सादड़ी, सोहनलाल बलाना व मुकेश सीरवी खौड़ का सम्मान किया। इसी तरह मारवाड़ क्षेत्र के कैलाश गुर्जर बर-झाला की चौकी, विनोदसिंह चौहान रायपुर, शंकरलाल पन्नू जैतारण, जीवराज नायक गिरी, शांतिलाल वैष्णव अटबड़ा, निर्मल बुरासिया धनला, पाली शहर के प्यारेलाल नागौरा, पूरणसिंह, माधव खारवाल, डलाराम देवासी, महेश वैष्णव, देवेन्द्र सोलंकी, राधेश्याम लखारा, गोपाल चौधरी व विनोद प्रजापत का सम्मान किया गया।
अनुभव किए साझा
समारोह में समाचार पत्र वितरकों व एजेंसी संचालकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि किसी तरह वे मुश्किल परिस्थितियों में भी समाचार पत्र का वितरण करते हैं। समारोह में राजस्थान पत्रिका वितरण विभाग के जोनल हेड हंसराज शर्मा, राजस्थान पत्रिका पाली संस्करण के सम्पादकीय प्रभारी राजेन्द्रसिंह देणोक, प्रधानाचार्य तृप्ति पाण्डेय, कल्प वृक्ष साहित्य सेवा संस्थान अध्यक्ष पवन पाण्डेय आदि ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
06 Mar 2024 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
