
VIDEO : यहां रविवार तक दो बजे तक ही खुलेंगे बाजार
पाली/निमाज। पाली जिले के निमाज कस्बे में कोरोना का कहर जारी हैं। निमाज कस्बे में पचास मरीज आने के बाद कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर बाजार दो बजे तक ही खुल रहे हैं। दोपहर बाद निमाज कस्बा पूर्णतया बन्द रहता हैं। आवश्यक सेवाओं को छोडकऱ सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।
यहां तक कि सब्जी के ठेले व चाय की केबिन भी बन्द रहे। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। रविवार तक निमाज कस्बे में मेडिकल के अलावा सभी प्रतिष्ठान दुकाने ठेले आदि दोपहर दो बजे बाद बंद रहेंगें। पांच अक्टूबर को निमाज कस्बा पूर्णतया बंद रहेगा। बिना मास्क पाए जाने पर दो सौ रुपये व दो बजे बाद दुकाने खुली होने पर पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
निमाज में शनिवार को एक साथ 35 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। साथ ही एक जने की जोधपुर के एमडीएम चिकित्सालय में मौत हो गई थी। निमाज सरपंच दिव्या कुमारी, चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजबन्धु बिड़ला, पूर्व सरपंच भगवती सिंह उदावत ने आमजन से बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने, कोरोना गाइड लाइन की पालना करने, मास्क लगाने की अपील की हैं।
Published on:
30 Sept 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
