21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

Nirjala Ekadashi 2023: यहां वाहन चालकों व राहगीरों को रोककर की मनुहार

Nirjala Ekadashi 2023: जगह-जगह पर शर्बत, गन्ना रस, ज्यूस आदि के स्टॉल लगाए गई।

Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 31, 2023

Nirjala Ekadashi 2023: पाली शहर सहित जिलेभर में बुधवार को निर्जला एकादशी श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। एकादशी के मौके पर शहरवासियों ने दान-पुण्य किया। महिलाओं ने व्रत रखे और कथा सुनी। शहरवासियों की ओर से जगह-जगह पर शर्बत, गन्ना रस, ज्यूस आदि के स्टॉल लगाए गई। शहर में लगाई गई स्टॉलों के पास से गुजरते वाहन चालकों व राहगीरो को रोक इन शीतल पेय का सेवन करवाया गया।

निर्जला एकादशी को लेकर दर्शनार्थ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मंदिरों में महिलाओं ने सत्संग भी किया। ज्योतिषियों का मानना है कि जो निर्जला एकादशी का व्रत करता है वह दीर्घायु और मोक्ष को प्राप्त होता है। इस दिन शर्बत बांटना अच्छा माना जाता है। शहरभर में निर्जला एकादशी को लेकर शहरवासी दान-पुण्य करने में जुटे हुए नजर आए। महिलाओं द्वारा कन्याओं व गरीब बच्चों को फलों का वितरण किया गया।

मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
निर्जला एकादशी पर शहर के नागा बाबा की बगेची, सोमनाथ मंदिर, लाखोटिया महादेव मंदिर, पानी दरवाजा स्थित गोपी नाथजी मंदिर, गांधी मूर्ति स्थित गीता भवन मंदिर, राजेन्द्र नगर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, महादेव बगेची, हाउसिंग बोर्ड काजरी वाले खाटू श्याम मंदिर, नया हाउसिंग बोर्ड स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर, टैगोर नगर स्थित महादेव मंदिर सहित जिलेभर के मंदिरों में दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।