निरोगी राजस्थान अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस सप्ताह में सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों से तम्बाकू के दुष्प्रभावों को लेकर सवाल पूछे गए।
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के साइकोलोजिस्ट केसी सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने को कहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विष्णु कंवर, किरण वैष्णव, रितु तंवर, दिशा चौहान, सोनू देवड़ा, मनीषा, गुड्डी कुमारी, निकिता कुमारी, ज्योति, प्रमिला जाट, सोनम विजेता रही। विजेताओं को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
इस दौरान प्रशिक्षक जिस्मा जोन, मदनगोपाल वैष्णव, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत, महेन्द्र कुमार,जिला आइइसी समन्वयक नन्दलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।