26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक होगा सिरे घाट से हाउसिंग बोर्ड तक का लाखोटिया तालाब

जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त से कच्ची सड़क तोडऩे को कहा

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 15, 2017

pali, pali patrika, pali pond

पाली का लाखोटिया तालाब का वह भाग जिसे कच्ची सड़क बनाकर नगर परिषद ने पाट दिया है।

पाली. लाखोटिया तालाब के सिरे घाट से हाउसिंग बोर्ड तक के तालाब के बीच रामनगर क्षेत्र में नगर परिषद ने कच्चा रास्ता बना दिया था। उसे अब शीघ्र ही तोड़ दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने गुरुवार को सतर्कता समिति की बैठक में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए है। उन्होंने हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना जल्द करने को कहा है।

नगर परिषद की ओर से तालाब के रामनगर स्थित घाट को पाटकर वहां कच्चा रास्ता बना दिया गया था। इससे पाली का 800 साल पुराना लाखोटिया तालाब तीन हिस्सो में बंट गया था। इसे लेकर पत्रिका ने सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित किए। पत्रिका ने गुरुवार के अंक में 'न्यायालय के आदेश पर पार्षद भारीÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को फिर उठाया। इस पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई सतर्कता समिति की बैठक में नगर परिषद आयुक्त को अब तक कच्ची सड़क नहीं हटाने का सवाल पूछा गया। यहां एडवावेकेट चन्द्रभानू राजपुरोहित ने पत्रिका का समाचार बताकर इस मामले को उठाया। इस पर आयुक्त ने पार्षदों के ज्ञापन देने की बात कही। इस पर कलक्टर ने न्यायालय के आदेशों का हवाल देकर तुरन्त कच्ची सड़क तोड़कर तालाब का मूल स्वरूप लौटाने के निर्देश दिए।
घाट तक को पाट दिया

तालाब में सड़क बनाने के नाम पर यहां बने पुराने घाट तक को पाट दिया गया। यहां गणेश विसर्जन के नाम पर पिछले साल एक छोटा सा अस्थाई घाट भी बना दिया गया। जबकि पुराने घाट पर अब सिर्फ तालाब में कूदने के लिए बना गुमंद ही छोटा सा नजर आ रहा है।
पार्षद ने भी माना गलत

यहा बनी कच्ची सड़क को क्षेत्र के पार्षद ने भी गलत बताया। पार्षद ताराचंद माहेश्वरी का कहना है कि इस जगह को पाटकर सड़क बनाना ठीक नहीं है। इसके स्थान पर अन्य तरीके से पुल बनाने या किसी अन्य योजना के तहत कार्य करवाया जाना चाहिए था।
कोताही नहीं बरती जाएगी

रामनगर वाले तालाब क्षेत्र में बनाई कच्ची सड़क को पानी उतरते ही तोड़ा जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना होगी। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। इस बारे में सभापति को भी बताया गया है।
इन्द्रसिंह, आयुक्त, नगर परिषद, पाली