
पाली.
पाली, उदयपुर और राजसमंद जिले की सरहद पर अरावली पर्वतमाला की गोद में आबाद कुंभलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य का कुदरती सौन्दर्य अब सैलानियों की नजरों में होगा। लगभग 578 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले इस अभयारण्य के जंगल सफारी ट्रेक को दुरुस्त कर इसे सैलानियों के लिए सात अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। वैसे, पर्यटन कैलेण्डर के अनुसार जंगल सफारी एक अक्टूबर से शुरू हो जानी थी। लेकिन, इस साल हुई अच्छी बारिश में जंगल सफारी का ट्रेक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस कारण ट्रेक दुरुस्त करवाने में हुई लेटलतीफी के चलते अभयारण्य में जंगल सफारी सात दिन की देरी से शुरू की जा रही है। राजसमंद डीएफओ के सफारी शुरू करने की तिथि के ऐलान के साथ ही उन जिप्सी चालकों में हर्ष का माहौल है, जो बारिश की सीजन में बेरोजगार बैठे थे।
नौ महीनों में 30 हजार सैलानियों की आमद
कुंभलगढ़ अभयारण्य में सैलानियों की आमद हर साल अक्टूबर से शुरू होती है। एक अक्टूबर से तीस जून तक के सीजन में लगभग तीस हजार से अधिक देसी-विदेशी सैलानी जंगल सफारी का लुत्फ उठाते हैं। एक जुलाई से तीस सितम्बर तक के ऑफ सीजन में यहां आने वाले सैलानियों को सफारी का मजा नहीं मिलता है। जंगल सफारी के दौरान सैलानी पैंथर, भालू, जरख, हिरण, सांभर आदि देखकर रोमांचित होते हैं। सफारी के रूट में आरेट फाटक से धाना फाटक, कोठारवड़, सात वडली, बीड़ की फागल आदि स्थल शामिल हैं। यहां आने वाले सैलानी खासकर 12 प्वाइंट देखने का लोभ संवरण नहीं कर पाते हैं। इनमें मीठी बेरी, सांवरिया कुंड, छोटी ओदी, काली ओदी, महुड़ी खेत, रंगबेरी, कोठार बड़ला, मोती का धड़ा, पृथ्वीराज की छतरी, ठंडी बेरी शामिल हैं।
सीजन के लिए तैयार हमारा अभयारण्य
विश्वप्रसिद्ध कुंभलगढ़ अभयारण्य के लिए दीपावली का सीजन अहम होता है। इस सीजन में स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों में कई सैलानी परिवार के साथ कुदरती सौन्दर्य का साक्षात करने के लिए यहां पहुंचते हैं। इस साल जंगल सफारी के लिए कई सैलानियों ने एडवासं बुकिंग करवा ली थी, लेकिन सफारी का ट्रेक क्षतिग्रस्त होने के कारण तय तिथि एक अक्टूबर से सफारी आरम्भ नहीं हो सकी। हर साल वन विभाग की ओर से बारिश के बाद क्षतिग्रस्त रूट को सही करवाकर एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए जंगल सफारी शुरू कर दी जाती है। लेकिन, इस बार आरेठ से ठंडी बेरी तक के दस किमी लम्बे ट्रेक को अब तक सही नहीं किया जा सका है। अभयारण्य में सैलानियों के लिए वन विभाग ने 31 जिप्सी चालकों का पंजीयन है।
सात से शुरू हो जाएगी सफारी
जंगल सफारी का ट्रेक दुरुस्त करवा दिया गया है। राजसमंद डीएफओ कार्यालय ने सात अक्टूबर से जंगल सफारी शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। इसकी तैयारी में जुटे हैं।
-देवेन्द्र पुरोहित, फॉरेस्ट रेंजर, कुंभलगढ़ अभयारण्य
Published on:
05 Oct 2017 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
