24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जिला प्रमुख के विरुद्ध मुखर हुए उप जिला प्रमुख

- पंचायतीराज मंत्री को भेजा ज्ञापन : जिला प्रमुख पर लगाए आरोप - पंचायतीराज में गरमाई ‘पंचायती

2 min read
Google source verification
अब जिला प्रमुख के विरुद्ध मुखर हुए उप जिला प्रमुख

अब जिला प्रमुख के विरुद्ध मुखर हुए उप जिला प्रमुख

पाली। जिला प्रमुख और सीइओ की खींचतान के बीच एक नया मोड़ आ गया है। अब उप जिला प्रमुख नवलकिशोर शर्मा ने जिला प्रमुख प्रेमाराम सीरवी को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रमुख ने बजट आवंटन में मनमानी की है। कई जिला परिषद सदस्यों को विकास कार्यों के लिए नाम मात्र का बजट भी नहीं दिया। उप जिला प्रमुख के आरोपों के बाद विवाद और बढ़ गया है। भाजपा के ही कई सदस्य जिला प्रमुख के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। उप जिला प्रमुख ने पंचायतीराज मंत्री को विभिन्न आरोपों को लेकर पंचायतीराज मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
उप जिला प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि जिला प्रमुख हमेशा से ही दबाव की राजनीति करते आए हैं। इस कारण किसी भी अधिकारी के साथ उनका सामंजस्य नहीं बना। उप जिला प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी अनुशंसा पर पांच साल में एक भी काम स्वीकृत नहीं किया। ऐसा ही भेदभाव कई सदस्यों के साथ हुआ है। उप जिला प्रमुख ने कई आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

लॉग बुक में फर्जीवाड़े की शिकायत
उप जिला प्रमुख ने जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला प्रमुख के वाहन की लॉक बुक की प्रतिलिपि सौंपकर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। शिकायत में कहा कि जिला प्रमुख के सरकारी वाहन की लॉग बुक में जिस तिथि पर जिले का दौरा दर्शाया गया, उसी तिथि पर जयपुर के सर्किट हाउस में उनकी एंट्री दर्ज है। उन्होंने मामले की जांच कराने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बीडीओ लामबंद, कलक्टर से मुलाकात
जिला प्रमुख द्वारा सीइओ व विकास अधिकारियों पर लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों ने बुधवार शाम जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख के आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित, तथ्यहीन और निदंनीय है। ऐसे आरोपों से उनकी कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने जिला कलक्टर से मामले मेंं हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। उन्होंने सीइओ पर लगाए आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली पारदर्शी है।