19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nursing staff strike: मरीजों को नहीं हो तकलीफ इसलिए किया ऐसा

बांगड़ चिकित्सालय के 46 नर्सिंगकर्मी रैली में तो 30 नर्सिंगकर्मी रहे अवकाश परशेष नर्सिंगकर्मियों ने काली पट्टी बांध किया मरीजों का उपचार

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Aug 26, 2023

Nursing staff strike: मरीजों को नहीं हो तकलीफ इसलिए किया ऐसा

Nursing staff strike: मरीजों को नहीं हो तकलीफ इसलिए किया ऐसा

नजारा एक
बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में एक नर्सिंगकर्मी सेवा दे रही थी। वह भी काली पट्टी बांधकर। इसके अलावा वहां पर नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणाथीZ और रेजीडेंट डॉक्टर मरीजों की देखभाल में लगे थे।
नजारा दो
बांगड़ चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर के बाहर मरीजों के परिजन कतार में बैठे थे। वहां पूछने पर पता लगा कि ऑपरेशन किए जा रहे है। बाहर बैठी इन्द्रा देवी से बात करने बोली ऑपरेशन कराने आए है। डॉक्टर साहब ऑरेशन कर रहे हैं।
पाली. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को जयपुर में हुई रैली में भाग लेने पाली समेत प्रदेशभर से नर्सिंगकर्मी पहुंचे। इससे प्रदेश के कई अस्पतालों में व्यवस्था चरमराई, लेकिन पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में रेजीडेंट डॉक्टर और नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के साथ यूटीबी पर लगे नर्सिंगकर्मियों ने कमान संभाली। बांगड़ चिकित्सालय से कार्यरत 124 नर्सिंगकर्मियों में से 46 नर्सिंगकर्मी जयपुर महारैली में भाग लेने गए वहीं 30 नर्सिंगकर्मी अवकाश पर रहे। ऐसे में पीछे अस्पताल के मेडिकल वार्ड में स्थाई नर्सिंगकर्मी एक, सर्जिकल में दो, दूसरे मेडिकल वार्ड में चार, इंजेक्शन कक्ष में एक नर्सिंगकर्मी रहे। ऐसा ही िस्थति अन्य वाडोZं की भी रही।

विरोध में तो रहे, पर सभी ने अवकाश नहीं लिया
नर्सिंगकर्मियों के समर्थन में सभी नर्सिंगकर्मी रहे, लेकिन सभी ने अवकाश नहीं लिया, जिससे कि आपातकालीन हालातों में मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े़। हालांकि, उन्होंने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इससे पहले भी नर्सिंगकर्मियों के धरना देने पर क्रमवार नर्सिंगकर्मी धरने पर बैठे थे और काली पट्टी बांधकर ही विरोध जताया था।
पहले ही कर ली व्यवस्था
नर्सिंगकर्मियों की हड़ताल में हमारे यहां से ज्यादा कार्मिक नहीं है। हमने रेजीडेंट चिकित्सकों व नर्सिंग विद्यार्थियों की ड्यूटी लगा दी थी। ऑपरेशन बंद नहीं किए गए।
डॉ. पीसी व्यास, अधीक्षक, बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पाली