18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठम की है रात… ओम बन्ना थाने आणो हैं…

- ओमबन्ना की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भजन संध्या में झूमे श्रोता

2 min read
Google source verification
ओमबन्ना

रोहट. पाली

पाली-जोधपुर राजमार्ग स्थित ओमबन्ना देवळ पर ओमबन्ना की 29 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की रात को भजन संध्या आयोजित की गई। प्रसिद्ध गायक कलाकार प्रकाश माली ने गणपति वन्दना व गुरु वन्दना के साथ भजन संध्या का आगाज किया। इसके बाद पूरी रात एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए ओमबन्ना के धाम को पूरी तरह से धर्ममय बना दिया। गायक कलाकार प्रकाश माली ने आठम की है रात ओमबन्ना थाने आणो है..., मरूधर में ज्योत जगाए गियो..., वो महाराणा प्रताप कठै..., जग घुमिया... सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में गायक कलाकार मोइनुद्दीन मनचला, रमेश माली, महेन्द्रङ्क्षसह राठौड़, अनिल नागौरी, पूनम माली, ललिता पंवार, सुर लेहरी लहरूदास राजसमन्द, खेमली हेमा डांगी कलाकारों द्वारा ओमबन्ना के भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में महान पराक्रम सिंह, सोमसिंह, भीमसिंह, जसवन्तसिंह, चामुण्डरायसिंह, मनोहरसिंह, प्रहलादसिंह, गजेन्द्रसिंह बांडाई, नरपतसिंह, ओमाराम माली, वक्ताराम मेघवाल, खीमाराम सरगरा, मनीष सहित ओमबन्ना के भक्त मौजूद थे।

आकर्षक रोशनी से सजा ओमबन्ना देवळ

इस कार्यक्रम को लेकर ओमबन्ना देवळ को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। लोग सुबह से ही दर्शन को आने लगे। शाम ढलने के बाद देवळ रोशनी से नहा उठा।

ओमबन्ना की पुण्यतिथि आज, देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

पाली-जोधपुर राजमार्ग पर स्थित ओमबन्ना की 29वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई जाएगी। ओमबन्ना की पुण्यतिथि को लेकर भक्तों का दर्शन करने के लिए शुक्रवार देर शाम तक ओमबन्ना देवळ पर पहुंचने का क्रम लगा रहा। पुण्यतिथि पर शनिवार सुबह महाआरती होगी। उसके बाद महाप्रसादी होगी, जिसमें देश भर से पहुंच रहे श्रद्धालु ओमबन्ना की प्रसादी ग्रहण कर खुशहाली की कामना करेंगे। ओमबन्ना की पुण्यतिथि को लेकर महान पराक्रमी सिंह, सोमसिंह, भीमसिंह, जसवन्तसिंह, चामुण्डरायसिंह, मनोहरसिंह, प्रहलादसिंह, गजेन्द्रसिंह बांडाई, नरपतसिंह, ओमाराम माली, वक्ताराम मेघवाल, खीमाराम सरगरा आदि तैयारियों में लगे हुए हैं।