
घर में घुसकर महिला से लूट करने के मामले में हाथ लगे सुराग, संदिग्ध को पकड़ा, दो अन्य की तलाश जारी
पाली। पाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना के भालेलाव रोड स्थित एक मकान में मंगलवार दोपहर को घर में घुसकर महिला को पिस्टल दिखाकर अलमारी से 40 हजार रुपए व सोना-चांदी के जेवरात लूटकर ले जाने के मामले में बुधवार को पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि भालेलाव रोड पर एक निजी स्कूल एकेडमी के पास जैन नगर आया हुआ है। यहां गोपाल सिंह का मकान है। यहां गोपाल सिंह की पत्नी प्रेमलता कंवर व बच्चों को पिस्टल दिखाकर तीन लुटेरे चालीस हजार रुपए व जेवरात ले भागे थे।
पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, उसने अहम खुलासा किया। वारदात में शामिल दो अन्य की तलाश जारी है, उनकी पहचान कर ली गई है।
Published on:
07 Jul 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
