19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

smuggler : यहां तस्कर ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, पिस्टल व डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

एसयूवी कार से 23 कट्टों में भरा 436.100 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
यहां तस्कर ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, पिस्टल व डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

यहां तस्कर ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, पिस्टल व डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पाली/फालना . बाली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक एसयूवी कार से 23 कट्टों में भरा 436.100 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया। उसके कब्जे से एक पिस्टल व आठ कारतूस भी बरामद किए हैं।

बाली थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर दानरवली तिराया पहुंचकर नाकाबंदी की। इस दौरान कांकराठी की तरफ से आ रही संदिग्ध गाडी को बेरिकेटिंग लगाकर रोकने का इशारा किया तो कार चालक वाहन को तेजगति से चलाते हुए पुलिस चौकी बीजापुर की जीप को टक्कर मार दी। वही कार घुमाकर वापस काकराड़ी की तरफ भगा ले गया। सेणा रोड बीजापुर में कार के टायर पंक्चर हो जाने से आरोपी भागने लगे। पुलिस के जवानों ने एक युवक को दस्तयाब किया। वही दूसरा फरार हो गया। युवक के पास से एक पिस्टल 7.62 एमएम के आठ जिंदा कारतूस के साथ लोडेड मिली। इस पर आरोपी जगदीश धुंधवाल (25) पुत्र डुंगराराम जाट निवासी आदर्श चवा थाना सदर जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया। मामले की जांच नाना थानाधिकारी को सौंपी गई है।