
सोजत में कोरोना से एक की मौत, जिले में मिले 23 नए संक्रमित
पाली। जिले में कोरोना से सोजत क्षेत्र के एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। वहीं 746 सैम्पल की जांच करने पर 23 संक्रमित मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 3861 हो चुकी है। इनमें से 3293 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में 525 केस एक्टिव हैं। अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
जिले में सोमवार को आए संक्रमितों में सबसे अधिक सुमेरपुर में 18 पॉजिटिव आए। इसके अलावा सोजत में 4, मारवाड़ जंक्शन में एक जना पॉजिटिव मिला है। इधर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 10 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक पाली शहर से 886, पाली ग्रामीण से 150, रोहट से 164, सोजत से 315, देसूरी से 243, रायपुर से 164, जैतारण से 330, मारवाड़ जंक्शन से 175, बाली से 252, सुमेरपुर से 442 एवं रानी उपखण्ड से 172 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है।
159 केस पाली में एक्टिव
पाली शहर में 159 कोरोना पॉजिटिव केस है। पाली ग्रामीण में 3, रोहट उपखंड में 13, सोजत में 106, देसूरी में 30, रायपुर में 19, जैतारण में 52, मारवाड़ जंक्शन में 14, बाली में 52, सुमेरपुर में 69 तथा रानी उपखंड क्षेत्र में 8 कोरोना एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक 88 हजार 406 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 82 हजार 71 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 909 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।
जोधपुर में चल रहा था उपचार
जिले में 13 अगस्त को एक अध्यापक बाइक पर पाली से गांव जाते समय हादसे में घायल हो गया था। इस पर उसे परिजन जोधपुर उपचार के लिए लग गए थे। वहां एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
तखतगढ़ में उचित मूल्य का दुकानदार पॉजिटिव
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ के 25 सेंपल किए संकलित
पावा। तखतगढ़ कस्बे के महावीर बस्ती क्षेत्र में संचालित एक उचित मूल्य की दुकान का संचालक पॉजिटिव आया है। उन्हे कोविड 19 सेंटर भेज दिया गया है। इधर, सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पॉजिटिव आने के बाद करीब चिकित्सा प्रभारी समेत 25 नर्सिग स्टाफ के सेंपल संकलित किए गए है। अस्पताल का आउटडोर दूसरे दिन भी बंद रहा। मंगलवार को पॉजिटिव के परिजनों के सेंपल लिए जाएगें। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामधन बैरवा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की छत के नीचे संचालित आयुर्वेद विभाग के वैद्य एवं अन्य कार्मिक के भी सेंपल संकलित किए जाएगें। तखतगढ़ में अब तक कुल पॉजिटिव संख्या 46 हो गई है।
Updated on:
24 Aug 2020 07:22 pm
Published on:
24 Aug 2020 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
