19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dengue and malaria: ऐसा करके बीमारियों को दे दी मात

पाली में इस बार डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या कममलेरिया के महज 17 मरीज चिह्नितडेंगू के अब तक 115 मरीज आए जिले में सामने

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 25, 2023

dengue and malaria: ऐसा करके बीमारियों को दे दी मात

dengue and malaria: ऐसा करके बीमारियों को दे दी मात

मौसम में बदलाव हो रहा है। बरसात का मौसम विदा होने को है। इस मौसम में डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन पाली के चिकित्सा विभाग ने इस बार इसे अभी तक तो मात दे रखी है। चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में इस बार मलेरिया के 17 और डेंगू के 115 मरीज ही चिह्नित हुए हैं। चिकित्सा विभाग की माने तो इस बार दो माह पहले ही एंटी लार्वा गतिधिवियां शुरू कर दी गई थी। उसी का परिणाम है कि डेंगू व मलेरिया पांव नहीं पसार पाया। दूसरा कारण यह है कि बिपरजॉय तूफान के बाद जिले में बरसात कम हुई। मानसून की बरसात देरी से हुई। इस कारण अधिकांश स्थानों पर पानी सूख गया था। जहां पानी का भराव था, वहां एंटी लार्वा गतिविधियों के कारण लार्वा अधिक नहीं पनप सका।
मादा एनाफिलीज से फैला मलेरिया
मादा एनाफिलीज मच्छर के कारण मलेरिया फैलता है। यह मच्छर चार-पांच किलोमीटर तक उड़ कर एक से अधिक व्यक्तियों को काटकर बीमार कर सकता है। इस मच्छर को मात देने के लिए चिकित्सा विभाग ने 14 से 22 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाकर शहरी क्षेत्रों में 28 हजार घरों का सर्वे करवाया। वहीं गांवों में लोगों को लगातार जागरूक कर लार्वा को पनपने से रोका। वहीं एंडीज मच्छर के कारण डेंगू होने का खतरा रहता है। जो साफ पानी में पनपता है। उसका भी असर इस बार नहीं हुआ।
टॉपिक एक्सपर्ट
डेंगू व मलेरिया के मरीज बरसात के बाद अधिक आते हैं। इस बार पहली बरसात के बाद काफी समय सूखा रहा। जिन जगहों पर पानी भरा जैसे खेत या तालाब आदि। वह पानी अधिक मात्रा में रहा। इतने पानी में लार्वा उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाता है। तालाबों व नाडी आदि में मछलियां लार्वा खा जाती है। कई जगह पर हमारी ओर से गम्बुसिया मछलियां छोड़ी थी। वैसे अभी अक्टूबर व नम्बर में डेंगू व मलेरिया को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। जिले में दिमागी मलेरिया कहे जाने वाले बुखार के मरीज भली सामने नहीं आए है।
डॉ. विकास मारवाल, डिप्टी सीएमएचओ, पाली
.................................
वर्षवार इतने मिले मरीज

वर्ष............डेंगू............मलेरिया
2019.........240...........252
2020.........0................77
2021.........281.............50
2022..........355.............63
2023..........115.............17 (अब तक)
........................................
चिकित्सा विभाग ने यह किया कार्य
-गांवों में हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया।
-शहर में विशेष अभियान चलाकर 28 हजार घरों का सर्वे किया।
-जलाशयों में गम्बूसिया मछलियां छोड़ी।
-गांवों में लगातार बीमारियों की जानकारी दी। विद्यालयों में ड्राई डे आदि मनाकर जागरूकता लाई।