13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली का साइंस पार्क अब और भी होगा आकर्षक

- साइंस पार्क में वॉकिंग के साथ कर सकेंगे जिम एक्सरसाइज - नगर परिषद की ओर से आेपन जिम में लगेंगे सात उपकरण

2 min read
Google source verification

image

Rajendra Singh Denok

Jun 03, 2017

पाली. मॉनिंग वॉक पर जाने वाले शहरवासी अब साइंस पार्क में जिम एक्सरसाइज कर अपनी सेहत को बेहतर बना सकेंगे। इसके लिए नगर परिषद की ओर से साइंस पार्क में ओपन जिम खोला जा रही है। इसमें अभी सात उपकरण लगाए जाएंगे। इन उपकरणों से एक्सरसाइज करने के लिए किसी प्रशिक्षक की भी जरूरत नहीं होगी और कोई शुल्क भी शहरवासियों को नहीं देना होगा। इसे लेकर नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ने शुक्रवार को साइंस पार्क का जायजा लिया। वहां बनने वाले फाउंडेशन आदि की जानकारी ली।

स्वायत्त शासन मंत्री से करवाएंगे उद्घाटन

साइंस पार्क में बनने वाले इस ओपन जिम का उद्घाटन स्वायत्त शासन मंत्री से कराने की कवायद चल रही है। हालांकि अभी तक उनके यहां आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। नगर परिषद उनको पाली आमंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

उपकरण भी करवाएंगे ठीक

साइंस पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई उपकरण लगाए गए हैं, लेकिन वे देखरेख के अभाव में खराब हो गए हैं। उनकी भी नगर परिषद की ओर से मरम्मत करवाई जाएगी। हालांकि नगर परिषद सभापति का कहना है कि अभी केवल यहां लगी मछली ही खराब है। उसे ठीक कराने के भी निर्देश दे दिए हैं।

शहरवासियों को मिलेगी सुविधा

ओपन जिम शहरवासियों की सुविधा के लिए लगाया जा रहा है। इससे वृद्ध, महिला व युवा सभी बिना किसी शुल्क व प्रशिक्षक के एक्सरसाइज कर सकेंगे। अभी इसके फाउंडेशन तैयार करवा रहे हैं। इसका उद्घाटन स्वायत्त शासन मंत्री से करवाया जाएगा।

महेन्द्र बोहरा, सभापति, नगर परिषद, पाली

ये लगेंगे उपकरण

स्काई वॉकर - पूरे शरीर का मूवमेंट करवाने के उपयोग आएगी

सोल्डर बिल्डर - हाथों की एक्सरसाइज के लिए

सर्फ बोर्ड- यह भी शरीर के मूवमेंट के लिए है

ट्रीपल स्टैण्डिंग टिविस्टर- इस पर खड़े होकर एक्सरसाइज की जा सकेगी

रोवर- इस पर बैठकर एक्सरसाइज की जा सकती है

एयर वॉकर- यह भी शरीर के मूवमेंट से जुड़ा उपकरण है

लेग प्रेश- घुटनों की एक्सरसाइज के लिए

ये भी पढ़ें

image