29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, जवाई बांध के क्यों खोले छह गेट… Watch Video

वर्ष 2017 में खुले थे 10 गेट

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 18, 2023

जानिए, जवाई बांध के क्यों खोले छह गेट... Watch Video

जवाई बांध के छह गेट खोले

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के छह गेट छह साल बाद रविवार को खुले तो जवाई नदी में तेज वेग से पानी बहा, जो जालोर जिले के बिशनगढ़ तक पहुंच गया। बांध में दोपहर 2:40 बजे 5340 क्यूसेक पानी की आवक शुरू हुई।

इस पर बांध का गेज पूरी भराव क्षमता 61.25 पर स्थिर रखने के लिए छह गेट एक-एक फीट खोलकर 5340 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इससे सुमेरपुर व शिवगंज के बीच बहने वाली जवाई नदी में पानी का वेग बढ़ गया। पानी का वेग देखने बड़ी संख्या में लोग पुल पर पहुंचे। उधर, पानी की मात्रा बढ़ने से किसानों चेहरे दमक उठे। जालोर जिले में नदी जिन गांवों में पहुंची। वहां कई लोगोंं ने पूजन कर नदी की अगवानी की।

बांध पर महज 4 एमएम बरसात
जवाई बांध पर सुबह से शाम तक महज चार एमएम बरसात ही दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग जवाई खण्ड के सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने बताया कि बांध का जलग्रहण क्षेत्र करीब 70 किमी लम्बा है। जलग्रहण के पहाड़ी क्षेत्र में बरसात होने से दोपहर में पानी की आवक बढ़ी। इस पर बांध के गेट अधिक खोले गए।

इतना पानी इस तरह छोड़ा
दोपहर 1:10 बजे: गेट संख्या 2, 4, 8, 10 को 0.35 फीट खोला
दोपहर 2:40 बजे: गेट संख्या 2, 3, 4, 8, 9, 10 को एक-एक फीट खोला (5340 क्यूसेक पानी नदी में बहाया)
शाम 5:15 बजे: गेट संख्या 2, 3, 4, 8, 9, 10 को 0.35 फीट खोला (900 क्यूसेक पानी की निकासी)