17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांगड़ अस्पताल को संवारने कमेटियां गठित, चिकित्सकों को दी जिम्मेदारियां

- साफ-सफाई, मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण तथा बिजली-पानी की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 29, 2019

बांगड़ अस्पताल को संवारने कमेटियां गठित, चिकित्सकों को दी जिम्मेदारियां

बांगड़ अस्पताल को संवारने कमेटियां गठित, चिकित्सकों को दी जिम्मेदारियां

पाली . जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए अब अस्पताल प्रबंधन ने तीन कमेटियों का गठन किया है, जो सप्ताह में दिन तीन अस्पताल का निरीक्षण करेगी। ये कमेटी मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण, साफ-सफाई तथा बिजली-पानी की व्यवस्था पर नजर रखेगी।

सप्ताह में तीन दिन करेगी काम
कमेटियां सप्ताह में तीन दिन आवंटित क्षेत्र में कायाकल्प, क्वालिटी एश्योरेंश, सफाई कार्य, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, बिजली एवं पानी से संबंधित व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करेगी। कमी मिलने पर सुधार करवाएगी। कमेटी प्रतिमाह सफाई के बिल का भी सत्यापन करेगी। इसके साथ ही अस्पताल में संचालित कैंटीन एवं साइकिल स्टैंड का भी निरीक्षण करेगी।

इनको किया कमेटियों में शामिल

कमेटी बी : उपनियंत्रक डॉ. पारस खिंची, डॉ. संजय गौड़, नर्सिग अधीक्षक ओमप्रकाश गर्ग, नर्स प्रथम राजेन्द्र चौधरी, राजेन्द्रसिंह उदावत, हरिनारायण लौहार।

कमेटी सी : डॉ. आर.के. विश्नोई, आरएमओ डॉ. विपुल नागर, डॉ. प्रियंका सोनी, नर्सिंग अधीक्षक जेठूसिंह उदावत, नर्स प्रथम ओमप्रकाश गहलोत, जालमसिंह, सूर्यप्रकाश व्यास।

कमेटियों में बांटा काम
कमेटी ए - अस्पताल के ओपीडी के सामने वाला परिसर (अस्पताल परिसर के अंदर मैन गेट, ट्रोमा सेंटर, साइकिल स्टैंड से लेकर राजेन्द्र होटल के पास बने गेट तक, नया ओपीडी के पीछे खुला क्षेत्र) में बने सभी भवन एवं खुला मैदान व बगीचा।

कमेटी सी - पूर्ण एमसीएच विंग, एमसीएच विंग के सामने खुला क्षेत्र एवं मंदिर के आस-पास, होटल, किचन, मोर्चरी, बॉयो मेडिकल वेस्ट कलेक्शन कक्ष, टीबी अस्पताल के पीछे पानी की टंकी, सखी सेंटर एवं आयुर्वेद अस्पताल के आस-पास एवं अस्पताल के पीछे की तरफ का पूर्ण परिसर (अस्पताल के पीछे के गेट तक)।

---------

अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की कवायद

अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से तीन कमेटियों का गठन किया गया है। ये सप्ताह में तीन दिन अस्पताल में अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। जो कमियां मिलेगी, उसे दुरुस्त कैसे किया जा सकता है। इसको लेकर जानकारी देगी।

- डॉ. ए.डी.राव, पीएमओ, बांगड़ अस्पताल,पाली

---------

...समस्याएं खूब, अब सुधार की उम्मीद

बांगड़ अस्पताल के लेटबॉथ से लेकर वॉर्डों की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं में काफी सुधार की आवश्यकता है। स्थिति यह है कि मरीजों के पलंगों पर गंदी बेडशीट तक बिछा दी जाती है। मेडिकल बायो वेस्ट के निस्तारण को लेकर भी व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। कुछ दिनों पूर्व जयपुर से आई टीम ने भी निरीक्षण के दौरान इसको लेकर नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही साइकिल स्टैंड पर भी तय राशि से ज्यादा किराया लेने की शिकायतें सामने आ चुकी है। इसमें अब सुधार आने की गुंजाइश है।