16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video: यहां संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

नव पदस्थापित संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने अस्पताल का किया निरीक्षण  

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 18, 2024

Watch Video: यहां संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, कहा- व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

पाली के बांगड़ अस्पताल के निरिक्षण के दौरान मरीज व परिजन से चर्चा करती संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह।

पाली संभाग की नव पदस्थापित संभागीय आयुक्त सीनियर आइपीएस प्रतिभा सिंह ने शनिवार को ही कार्यभार ग्रहण किया। रविवार सुबह वे बांगड़ अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंची।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के गलियारों में जगह-जगह गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। उसके बाद वे वार्डों में गई जहां कई बिस्तरों पर उन्हें चद्दर नजर नहीं आई तो कई बिस्तरों में मैली चद्दर देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से साफतौर पर कहा कि आगे से व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं में कौताही न बरतने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही एक वार्ड के बाहर वार्डों से निकला बायो वेस्ट प्लास्टिक के बैग में भरा पड़ा नजर आया। पास ही मरीजों के परिजनों को बैठा देख नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अतिरिक्त प्रबंधक डॉ आर.के. विश्नोई, नर्सिंग अधीक्षक दयालाल भंगरिया सहित चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संभागीय आयुक्त ने मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में उपचार मिलने सहित दवाइयां मिल रही है या नहीं इसको लेकर चर्चा की।