
ये लोग हर किसी को पढ़ाएंगे स्वच्छता का पाठ
सुमेरपुर (निसं). स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता ग्राहियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को अभियान की सफलता के संकल्प के साथ शुरू हुआ।
स्टेशन रोड स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित कार्यशाला में विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, उपप्रधान करणसिंह राजपुरोहित, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललकारसिंह राणावत, ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, विधायक प्रतिनिधि दिनेश कुमावत, सुमेरपुर थानाप्रभारी गौतम जैन व देवऋषि एज्युकेशन सोसायटी देहरादून के प्रतिनिधि पूजा सांकरणा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना जरूरी है। ग्रामीण इलाके में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालयों का नियमित रूप से उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को पे्ररित करना होगा। इसके साथ ही दो गड्ढों वाले शौचालयों का निर्माण करवाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने स्वच्छ गांव ही स्वस्थ राष्ट्र की थीम पर कार्य करने का आह्वान किया। देवऋषि एज्युकेशन सोसायटी देहरादून के प्रतिनिधि पूजा सांकरणा ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। सुमेरपुर पंचायत समिति के मिशन प्रभारी किशोरकुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण में 50 स्वच्छाग्राहियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे चरण में 45 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 29 ग्राम पंचायतों से आए प्रतिभागियों को एनजीओ के संजय शुक्ला, विनोद शर्मा, पंकज पांड्या व विनोद राय द्वारा स्वच्छता के बारे में सिखाया जाएगा। साथ ही प्रायोगिक गतिविधियों से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जयपुर से आए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वयक नवरतन यादव प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।
Published on:
06 Jul 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
