
भजन संध्या में उपस्थित श्रोता
Pali Lakhotiya Mahadev Temple Fair 2023 : शिव साम्राज्य के पावन व रमणीय स्थल पाली के लाखोटिया उद्यान व मंदिर पर श्रावण के अंतिम सोमवार को भक्ति का ज्वार उठा। वाद्य यंत्रों के तारों पर नाचती वाद्यकारों की उंगलियों से निकलती सुमधुर लय तथा तबलों पर संगीतकारों की हथेली की थाप से उठती ताल के संगम के साथ सुरों की ऐसी तान छिड़ी कि वहां मौजूद हर श्रोता के साथ लाइव प्रसारण देख व सुन रहे लोग मंगलवार तड़के तक भक्ति के सागर में डूबे रहे। भक्ति की शक्ति का आलम यह था कि जो एक बार शिव के दरबार में आया, वह भोलेनाथ में ही मग्न हो गया और अपनी जगह से हिला तक नहीं। लाखोटिया महादेव मेला मण्डल सेवा समिति की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सतरीय भजन संध्या और मेले में गणपति, शिव व गुरु वंदना के बाद जैसे-जैसे मंच पर सुरों की तान छेड़ने कलाकार चढ़ते गए, हर-हर महादेव का स्वर भी तेज होता गया और भक्ति का रंग गहराता गया।
ये रहे अतिथि
भजन संध्या में सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, गादीपति आशा कंवर, पूर्व सांसद पुष्प जैन, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, नेमीचंद चौपड़ा के साथ कई अतिथियों ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान गादीपति आशा कंवर ने एक लाख 11 हजार 111 रुपए नकद दिए।
भजन संध्या के निर्णायक
भजन संध्या में निर्णायक की भूमिका रामदेव गौड़, दीपक पंवार, शैलेंद्र सिंह तंवर, मनोहर सिंह, गोविंद सिंह रहे।
ये रहे आकर्षण का केन्द्र
● मंच पर एक रंग व डिजाइन का कुर्ता पहनकर वाद्य यंत्रों पर साज देते म्यूजिशियन।
● मेले व भजन संध्या में श्रद्धालुओं व श्रोताओं के लिए लगाई गई निशुल्क चाय की स्टॉल।
● श्रोताओं के हलक तर करने के लिए बांटी गई 10 हजार से अधिक पानी की बोतल।
● भजन संध्या के मंच के ऊपर, लाखोटिया उद्यान के लाइव प्रसारण के लिए लगाई गई 6 एलइडी।
● 35 से अधिक प्रतियोगियों ने बाबा महादेव के दरबार में लगाई हाजिरी।
● 50 हजार हॉर्स पावर के म्यूजिक सिस्टम पर सुने बाबा की भक्ति से ओतप्रोत भजन।
● 50 हजार से अधिक लोग सुबह से शाम तक पहुंचे मेले व भजन संध्या में।
सुबह ढोल-नगाड़ों संग ध्वजा चढ़ाई रातभर भोले की महिमा का बखान
मेले को लेकर सुबह ढोल की थाप व थाली की झनकार के साथ ध्वजा का जुलूस निकाला गया। इसमें समिति के पदाधिकारियों के साथ महिलाएं व शहरवासी बोलो रे बोलियां अमृत वाणी... बोलते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरे। लाखोटिया उद्यान पहुंचने पर पहले बाबा लाखोटिया महादेव मंदिर व उसके बाद भक्ति संध्या के रंगमंच स्टेज पर जयकारों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को पार्षद राकेश भाटी के नेतृत्व में फलाहार करवाया गया।
मंदिर में नवाया शीश
लाखोटिया महादेव मंदिर पर भरे मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। शिव भक्तों ने पहले महादेव मंदिर में शीश नवाया। भोलेनाथ का पूजन किया। इसके बाद लाखोटिया उद्यान में भ्रमण किया। महादेव के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या दिन चढ़ने के साथ बढ़ती चली गई और शाम को मंदिर व उद्यान परिसर में पैर रखने की जगह नहीं रही। महादेव मंदिर में लगी कतार के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा।
पत्रिका की मुहिम को मिला लाखोटिया महादेव का आशीष, विश्वविद्यालय व नगर निगम के लिए उठाए हाथ
राजस्थान पत्रिका पाली के अभियान पाली मांगे विश्वविद्यालय और नगर निगम का पाली हकदार के तहत सभी श्रोताओं, भजन कलाकारों व अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि मुयमंत्री अशोक गहलोत ने पाली को संभाग बना दिया है तो विश्वविद्यालय की सौगात दे दो और नगर निगम बनाकर शहर के चहुंमुखी विकास को पंख लगा दो। इसके बाद मंच पर पहुंचे पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ ने कहा कि सीएम साहब से जोधपुर में बात हो गई है। सीएम ने आश्वस्त किया कि जब पाली को बिना मांगे संभाग दे दिया है तो पाली की ये विश्वविद्यालय की मांग भी पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद सांसद पीपी चौधरी मंच पर पहुंचे, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की मांग उठाने वालों की मैं सराहना करता हूं। पाली जब संभाग बन गया है तो अब पाली को विश्वविद्यालय भी मिलना ही चाहिए। संचालक ओम आचार्य ने भी पाली को ये दोनों सौगात दिलाने के लिए पाली के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया।
लाखोटिया महादेव के मंच से पत्रिका के लेटनाइट अंक का विमोचन
सावन के अंतिम सोमवार को लाखोटिया महादेव की भजन संध्या में राजस्थान पत्रिका पाली की ओर से स्पेशल लेटनाइट अंक प्रकाशित किया गया, जिसमें सोमवार देर रात 1 बजे तक का कवरेज किया गया। पत्रिका के इस स्पेशल अंक का लाखोटिया के दरबार में भजन संध्या के मंच से अतिथियों के हाथों विमोचन करवाया गया। इस दौरान पत्रिका के स्पेशल अंक की प्रतियों का श्रोताओं में वितरण करवाया गया। श्रोता भी लेटलाइट कवरेज देखकर फूले नहीं समाए। उन्होंने पत्रिका के प्रयासों की सराहना की।
परिवार संग पहुंचे भजनों का लुत्फ उठाने
लाखोटिया महोदव की भजन संध्या का क्रेज छाया रहा। लोगों का उत्साह इस कदर रहा कि वे अपने साथ परिवार को भी लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने भोले के दरबार में शीश नवाया। इसके बाद देर रात भजनों का लुत्फ उठाया। भजनों के बीच-बीच में जय शंकर और ओम नम: शिवाय का जयकारा लगाते रहे।
बच्चों में रहा उत्साह
लाखोटिया महादेव के मेले में अपने परिवार संग पहुंचे बच्चों का उत्साह देखते ही बन पड़ा। कई बच्चे तो इस भजन संध्या में पहली बार पहुंचे थे। उन्होंने परिवार संग भजन तो सुने ही, मेले में व्यंजन खाने का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान बच्चों के चेहरे खिले-खिले नजर आए।
Published on:
29 Aug 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
