पाली

Pali News: झमाझम बरसात में फेल हुए दावे, पाली में 50 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न, घरों में कैद हुए लोग

लाखोटिया तालाब ओवरफ्लो होने से करीब चार-पांच किलोमीटर दूर बसी विकास कॉलोनी तक में पानी भरा, लोर्डिया तालाब भी ओवरफ्लो।

2 min read
Jul 16, 2025
कॉलोनियों में जमा पानी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पाली में बरसात से पहले कॉलोनियों में पानी नहीं जाने देने का दावा एक ही झमाझम बरसात में फेल हो गया। लोर्डिया व लाखोटिया तालाब एक ही दिन में ओवरफ्लो हो गए। शहर की 50 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न हो गई। वहां लोग घरों में कैद हैं। कई लोगों के सामने खाने-पीने तक का संकट है। कई लोग समाज भवनों व आश्रय स्थलों में परिवार के साथ रहकर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।

हालात यह है कि लाखोटिया तालाब ओवरफ्लो होने से करीब चार-पांच किलोमीटर दूर बसी विकास कॉलोनी तक में पानी भरा है। दूसरी तरफ लोर्डिया तालाब के फीडर के आस-पास बसी कॉलोनियों सूर्या कॉलोनी, रजत विहार, आईजी नगर और नया गांव में जेसीबी गली से पठान कॉलोनी व ट्रांसपोर्ट नगर सहित इस क्षेत्र की कॉलोनियां लोर्डिया में आ रहे पानी के कारण पानी से घिरी है।

ये भी पढ़ें

Rain Alert: ब्रेक पर जाने से पहले मानसून यहां करा सकता है भारी बारिश, जानें 17-18-19-20 जुलाई का मौसम

इन क्षेत्रों में भरा पानी

लाखोटिया तालाब से पानी ओवरफ्लो होने पर सबसे पहले रामदेव रोड क्षेत्र में पानी का भराव हुआ। इसके बाद ढंढ नाडी श्मशान मार्ग, पिंजरा पोल गोशाला, मोची कॉलोनी, कुम्हारों का वास, पीएण्डटी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, रामरहीम कॉलोनी, जवाहर नगर, मोहन नगर, शहीद भगतसिंह कॉलोनी, विकास नगर, न्यू प्रताप नगर के साथ अन्य कई कॉलोनियों में पानी का भराव अधिक हो गया।

हर साल की समस्या

तालाब के ओवरफ्लो होने पर रामदेव नाडी से पानी पीएण्डटी कॉलोनी में आता है। यह पानी कॉलोनी के पीछे से घुसता है। ढंढ नाडी व पानी बहाव का नाला पाटने से यह हालात बन रहे है।
गणेशराम कुमावत, पीएण्डटी कॉलोनी

यह वीडियो भी देखें

जल भराव का कारण अतिक्रमण

मकान में ऊपर रह रहे है। घर में कमर तक पानी भरा है। ऊपर एक कक्ष में पूरा परिवार है। वहीं पर खाना भी पका रहे है। यह हर साल की दिक्कत है। ढंढ नाड़ी को पाटने से पानी का भराव होता है।
सुंदर संभवानी, रामदेव रोड

विकास नगर में नहीं जा सकते

लाखोटिया तालाब ओवरफ्लो होने से विकास नगर, न्यू प्रताप नगर के साथ कई कॉलोनियों में पानी का भराव हो गया है। कमर से ऊपर तक पानी भरा है। विकास जगर तक नहीं जा सकते हैं।
मानाराम मेघवाल, न्यू प्रताप नगर

ये भी पढ़ें

Kota: भारी बारिश में बहे 6 लोगों में से मिले 3 के शव, अब ड्रोन से कर रहे बचे 3 की तलाशी, चश्मदीद बोला ‘मेरी आंखों के सामने बह गए दोस्त’

Also Read
View All

अगली खबर