पाली

Pali: मौत के मुंह से सांप को निकाला, उसी ने काट लिया… नेकी करना भारी पड़ा, लेकिन फिर हुआ चमत्कार

Pali Snake News: उसने सोचा कि सांप कहीं किसी को काट ना ले। इसलिए उसने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़कर दूर छोड़ने का फैसला किया।

2 min read
Jun 26, 2025
Demo pic

Pali News: नेकी कर दरिया में डाल तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब नेकी कर जान जोखिम में डाल जैसा मामला सामने आया है। हालांकि चमत्कार के चलते जान बच गई। मामला राजस्थान के पाली शहर का है। जहां पानी और कीचड़ मेंं फंसे हुए एक सांप की मदद करना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसने मदद की और सांप को बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पर छोड़ ही रहा था कि सांप ने उसे काट लिया। उसने सूझबूझ दिखाई, सांप को एक डिब्बे में बंद किया और सीधे उसे भी अस्पताल ले गया। बाद में पता चला कि सांप जहरीला नहीं है, तब जाकर जान में जान आई।

दरअसल पाली जिले केशव नगर इलाके का यह पूरा मामला है। इलाके में रहने वाले बाबूराम नाम के एक शख्स ने कीचड़ से भरे हुए गड्ढे से सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया। उसने सोचा कि सांप कहीं किसी को काट ना ले। इसलिए उसने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़कर दूर छोड़ने का फैसला किया।

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही बाबूराम ने सांप को उठाया, उसने उसकी उंगली पर काट लिया। इसके बाद भी बाबूराम घबराया नहीं, बल्कि उसने सांप को एक प्लास्टिक के जार में बंद किया और खुद को बचाने के साथ.साथ उसे पहचानने के उद्देश्य से जिंदा सांप को लेकर सीधे पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंच गया।

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक पहले तो युवक की हालत देखकर हैरान रह गए, फिर जब देखा कि वह सांप को साथ लाया है, तो पूरा स्टाफ चौंक गया। फौरन बाबूराम का इलाज शुरू हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि सौभाग्य से वह सांप ज़हरीला नहीं था, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। बाबूराम को एंटी.वेनम और इंफेक्शन से बचाव के इंजेक्शन दिए गए। अब उसकी हालत पूरी तरह सामान्य है। यह अपने आप में हैरान करने वाला मामला है।

Published on:
26 Jun 2025 08:23 am
Also Read
View All

अगली खबर