
तखतगढ़(पाली). सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को मोंगोलियन बेबी का जन्म हुआ है. चिकित्सकों के मुताबिक़ 20 हजार बच्चों में एक बच्चा इस प्रकार जन्म लेता है. बेबी के सिर से तीन गुणा का अधिक भाग जुड़ा हुआ है.
इसे मोंगोलियन बेबी विथ हरनियेशन अॉफ ब्रेन कहा जाता है. प्रसूता जालोर जिले के आहोर तहसील के नया बेदाना निवासी जसोदा पत्नी छगनलाल मीणा है. प्रसूता का तीसरा प्रसव है. चिकित्सा प्रभारी डॉ एसके भंडारी,जीएनएम सीता देवी ने यह प्रसव करवाया है.
Published on:
09 Jun 2017 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
