Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali News : गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस व रोडवेज बस पर किया पथराव, यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला

घटना में पाली जिले के सादडी थाने के सीआई व तीन पुलिसकर्मी चोटिल, एक जवान रैफर, एएसपी, डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार की समझाइश पर खुलवाया जाम।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 31, 2024

पाली जिले के सादड़ी-फालना राजमार्ग पर आक्रोशित ग्रामीण पुलिस व बस पर पथराव करते हुए।

Roadways Bus Accident in Pali : पाली जिले के सादड़ी-फालना राजमार्ग पर प्रतापगढ़झूंपा बस्ती में सादड़ी पुलिस के दुर्व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस व रोडवेज पर पथराव कर दिया। जिस पर पुलिसकर्मियों काे पीछे हटना पड़ा। घटना में सादड़ी सीआई व तीन जवान चोटिल हो गए। एक जवान को रैफर किया गया। रोडवेज में सवार सवारियां शीशे को तोड़ बाहर निकली। खाली बस को उल्टा गिराने का भी प्रयास किया। करीब सवा डेढ़ घंटे तक जाम रहा।

बाली एएसपी चैनसिंह महेचा, सीओ राजेश यादव, एसडीम विवेक व्यास, तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत सशस्त्र पुलिस व देसूरी, रानी, बाली, फालना के पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच समझाइश की। ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांगपत्र में 50 लाख मुआवजा मृतक परिजन, घायल के उपचार का जिम्मा, परिजनों को आक्रोशित करने वाली पुलिस को हटाने व कानूनी प्रकरण नहीं दर्ज करने की सशर्त पर समझौता मांग रखी। देर शाम तक मृतक का शव नहीं आया। इस कारण प्रतापगढ़ में पुलिस जाप्ता व ग्रामीणों का जमघट रहा।

प्रतापगढ़ बावरियों का झूंपा बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र नारायणलाल बावरी व श्रवण पुत्र कुंपाराम बावरी रोडवेज मोटरसाइकिल की टक्कर में गम्भीर घायल हुए प्रकाश बावरी की उदयपुर में उपचार दौरान मौत हो गई। श्रवण बावरी भी गंभीर घायल हो गया। प्रकाश की मौत से मृतक परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश पसर गया। वे पुलिस थाने के बाहर सुबह से धरने पर रहे। शव पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द करने में देरी व थाने के बाहर से परिजनों व ग्रामीणों को भगाने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने प्रतापगढ़झूंपा में सादड़ी मुंडारा फालना राजमार्ग जाम लगा दिया। फालना आगार की रोडवेज बस को रोक दिया। बस रोकने की सूचना व रास्ता जाम की शिकायत पर थानाधिकारी चंपाराम, एएसआई ईश्वरसिंह, किशनसिंह, सुरेश, सोनाराम, गेनाराम व एक दो जवान पहुंचे। वे युवाओं को हटाने लगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इससे ग्रामीणों ने पथराव किया। जिसमें सीआई, एएसआई व किशनसिंह, चुनाराम व गेनाराम चोटिल हुए। जिसमें गेनाराम को रेफर किया। वहीं रोडवेज में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई तथा खिड़कियां व सुरक्षा द्वार तोड़कर जान बचाई। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने रोडवेज सवारियों को नीचे उतारा। करीब पौने घण्टे बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। मृतक परिजन वार्ड पार्षद शंकर के पिता तुलसीराम, धनपत बावरी सहित ग्रामीणों के बीच समझाइश वार्ता शुरू हुई। ग्रामीणों ने सादड़ी पुलिस के व्यवहार पर नाराजगी जताई। वहीं मृतक प्रकाश के परिजनों को मुआवजा दिलाने का देसूरीउपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार ने भरोसा दिलाया।