12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Photos में देखिएे : एक नजर में पाली की खबरे…

एक नजर में पाली की खबरे...

2 min read
Google source verification
pali news

विधानसभा उपाध्यक्ष पहुंचे घाणेराव घाणेराव. विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेंद्रसिंह शनिवार को घाणेराव पहुंचे। उन्होंने सज्जनसिंह मेड़तिया के निधन पर संवेदना जताई। परिवार सहित यहां पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान हिम्मतसिंह मेड़तिया, शक्ति सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। इधर, पूर्व विधायक व विश्व हिन्दू परिषद के नेता अमृत परमार ने भी सांत्वना जताई।

pali news

स्वच्छता रथ रवाना देसूरी. पंचायत समिति देसूरी के विकास अधिकारी ने समिति से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पंचायत समिति के अधीन 24 ग्राम पंचायतों व उनके अधीनस्थ गांवों में स्वच्छता का प्रचार करेगा। इस दौरान मिशन के ब्लॉक समन्वयक विक्रमसिंह गहलोत, भावेश वैष्णव, ललित मेवाड़ा, सहायक अभियन्ता भीखाराम चौधरी, धर्मेन्द्रसिंह, नरेगा कार्मिक दलपतसिंह, हरपाल जोगसन, सांख्यिकी विभाग के रामजीलाल मीणा, निर्माण विभाग के राजकुमार सुथार व प्रमोद सरकार, समिति के श्रवणदास सहित कई लोग मौजूद रहे।

pali news

विद्यावाड़ी की २९ छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित रानी. मरूधर महिला शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित लीलादेवी पारसमल संचेती अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यावाड़ी की कई छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। सॉफ्टबॉल 17 व 19 वर्षीय, बैडमिन्टन 14, 17 व 19 वर्षीय, टेबल टेनिस 17 वर्षीय तथा बास्केटबॉल 14 व 19 वर्षीय 29 छात्राओं का राज्य स्तरीय टूर्नामेन्टस के लिए चयन किया गया जिसमें से सॉफ्टबॉल की 12, बैडमिन्टन की 4, टेबल टेनिस की 1 तथा बॉस्केटबाल की 12 छात्राएँ है। ये 29 छात्राएँ पाली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती गीता यादव ने छात्राओं तथा प्रशिक्षकों को बधाई दी।

pali news

विमला सोनी अध्यक्ष मनोनीत सोजत. स्वर्णकार सभा भवन में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद श्रीमती विमला सोनी पत्नी समाजसेवी पारस सोनी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कृष्णा सोनी, चन्द्रा सोनी, नारंगी सोनी व कंचन सोनी को चुना गया। सचिव कुसुमलता, सहसचिव आशा, कोषाध्यक्ष ममता सोनी को चुना गया। इस मौके लीलावर्ती आर्य, सुमिता, शकुन्तला, पुष्पा, इन्द्रा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।