पाली। बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का शनिवार से पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया। सांसद पीपी चौधरी ने हरीझंडी दिखाकर ट्रेन को पाली से रवाना किया। ट्रेन को रवाना करने से पहले जनसभा का भी आयोजन हुआ।
इस दौरान सांसद पीपी चौधरी ने कहा शेष ट्रेनों का भी स्टॉपेज जल्द शुरू हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। आगामी 04 अप्रेल को रानी एवं जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर भगत की कोठी-पूणे एक्सप्रेस और 10 अप्रेल को फालना में कोचुवेल्ली श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का प्रथम बार ठहराव होगा। ट्रेन के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा राकेश भाटी, प्रधान मोहनी देवी पटेल, जिला महामंत्री सुनील भंडारी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत गादाणा, नरपत दवे, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी, भंवर किसान केसरी, पार्षद सुदर्शन देवासी सहित रेलवे के आला अधिकारीगण और बड़ी संख्या क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 22965 / 22966 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर दो मिनट ठहरेगी। बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन हर दोपहर 2.46 बजे पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट के ठहराव के पश्चात 2.48 बजे भगत की कोठी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर शाम 7.47 बजे आएगी और 7.49 बजे बांद्रा टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी।