scriptPali Accident : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार | Pali road accident: Here a high speed roadways bus hit a pickup, causing commotion | Patrika News
पाली

Pali Accident : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

हादसे में आठ लोग घायल, दो की हालत गभीर, पाली जिले के बाली उपखंड क्षेत्र के नाना-पिंडवाड़ा मार्ग की घटना।

पालीMay 28, 2025 / 01:06 pm

Suresh Hemnani

Road Accident : यहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप और रोडवेज बस।

Pali Road Accident : सेवाड़ी(पाली)। पाली जिले के बाली उपखंड क्षेत्र के नाना ग्राम में नान- पिंडवाड़ा मार्ग पर बुधवार को तेज गति आ रही रोडवेज बस ने लो​र्डिंग पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोग घायल हाे गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नाना पुलिस थाने के सहायक थानाधिकारी आशाराम विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नाना पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायलों को नाना चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार व चिकित्सा कर्मियों ने सभी घायलों का उपचार किया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
लोर्डिंग पिकअप सुमेरपुर की बताई जा रही है। वहीं बस अहमदाबाद से देसूरी जा रही थी। हादसे में एक महिला व दो बच्चों सहित आठ लोग घायल हुए। जिसमें विष्णु, रणवीर, दुर्जन, योगेंद्र, राम कुमार, राजू, सीता व बस चालक भरत घायल हो गए।

Hindi News / Pali / Pali Accident : तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो