19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था : मिनी रूणेचा धाम पर तीन माह से लगा है ताला, श्रद्धालु चौखट चूमकर मांग रहे मन्नते

-पुजारी लगा रहे सामूहिक प्रसाद का भोग

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 25, 2020

आस्था : मिनी रूणेचा धाम पर तीन माह से लगा है ताला, श्रद्धालु चौखट चूमकर मांग रहे मन्नते

आस्था : मिनी रूणेचा धाम पर तीन माह से लगा है ताला, श्रद्धालु चौखट चूमकर मांग रहे मन्नते

पाली/रायपुर मारवाड़। मिनी रूणेचा धाम [ Mini Runecha Dham ] से विख्यात बिराटिया खुर्द [ Biratia Khurd ] का पंच मंजिले बाबा रामदेव मंदिर [ Baba Ramdev Temple ] पर हालात बदले हुए हैं। लॉकडाउन [ Lockdown ] के चलते मंदिर पर तीन माह से ताला लगा हुआ है। श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगी हुई। बावजूद इसके राज्य भर से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वे मंदिर की चौखट पर ही नारियल का प्रसाद लगा चौखट चूम रहे हैं। मंदिर में सिर्फ पुजारी को प्रवेश करने की अनुमति है। इससे पुजारी द्वारा श्रद्धालुुओं की ओर से सुबह-शाम सामूहिक प्रसाद का भोग लगाया जा रहा है।

राज्य में बाबा रामदेव का मुख्य धाम जैसलमेर के रामदेवरा में है। बिराटिया खुर्द धाम से भी बाबा रामदेव का इतिहास जुड़ा हुआ है। इससे यहां भी राज्य भर से श्रद्धालु पहुंचते है। इसी वजह से इस धाम का नाम मिनी रूणेचा धाम से विख्यात है। लॉकडाउन के बाद से ही इस मंदिर में सन्नाटा पसरा है। जबकि मंदिर के मुहाने पर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रहती है।

श्रद्धालुओं करते प्रवेश का प्रयास
दूर दराज से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करने को लेकर पुजारी से बहस भी करते हंै। ऐसे में पुजारी उन्हें सरकारी आदेश का तर्क देकर समझा रहे हैं। इससे श्रद्धालु इस बात को समझ मंदिर के पहले पायदान पर मत्थाटेक मन्नते मांग निकल रहे हैं।

मोबाइल पर लगा रहे हाजिरी
मंदिर के पूजारी रामदास महाराज के पास दिन भर में ऐसे कई श्रद्धालुओं के फोन आ रहे हैं, जो मंदिर की घंटी सुनने के का अनुरोध करते हैं। वे श्रद्धालु इस तरह मंदिर में अपनी हाजिरी लगाने की गुजारिश करते हैं।

सरकारी आदेश की कर रहे पालना
लॉकडाउन को लेकर सरकारी आदेश की पालना के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर ही मत्थाटेक प्रसाद का भोग लगा रहे हैं। हम सुबह शाम आरती के समय श्रद्धालुओं की तरफ से सामूहिक प्रसाद का भोग लगाते आ रहे हैं। कुछ श्रद्धालु मोबाइल पर कॉल कर हाजिरी लगा रहे हैं। -रामदास महाराज, पुजारी, बाबा रामदेव मंदिर बिराटिया खुर्द