
VIDEO : पाली : पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता, आमजन की होगी सुनवाई- एसपी रावत
पाली। पाली के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक व आईपीएस कालूराम रावत ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय किया।
सुबह करीब ग्यारह बजे एसपी रावत कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि आमजन की हर थाने में सुनवाई की जाएगी, वास्तविक पीडि़त को जल्द से जल्द न्याय मिले, इस पर फोकस रहेगा। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख उनकी घरपकड़ करना प्राथमिकता रहेगी। जिले में आगामी दिनों में नगर पालिका आम चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त हो, इसके लिए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाई रखी जाएगी। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन, राज्य सरकार की ओर से पुलिस को दिए गए दिशा-निर्देश की पालना होगी।
प्रत्येक व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कर समय पर जांच की जाएगी। पाली मादक पदार्थों की तस्करी का रूट है, ऐसे में तस्करी रूट पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाएगा। पुलिस व जनता को बीच सामंजस्य स्थापित कर अपराध रोकने के प्रयास किए जाएंगे। जनता में पुलिस का विश्वास बढ़े, इस दिशा में और कदम उठाए जाएंगे। भूमाफिया, तस्कर, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध रोकने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान एएसपी तेजपाल सिंह, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, सीओ ग्रामीण श्रवणदास संत, औद्योगिक क्षेत्र थानाधिकारी सवाई सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि रावत डूंगरपुर से स्थानांतरित होकर पाली आए है।
Published on:
07 Jan 2021 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
