13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्टर प्लान को सरकार से हरी झंडी, पांच जोन में बांटा शहरी क्षेत्र

- 2035 तक का मास्टर प्लान राज्य सरकार से अनुमोदित- वेबसाइट पर कर सकेंगे अवलोकन, जल्द होगी जिला स्तरीय बैठक

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 20, 2022

मास्टर प्लान को सरकार से हरी झंडी, पांच जोन में बांटा शहरी क्षेत्र

मास्टर प्लान को सरकार से हरी झंडी, पांच जोन में बांटा शहरी क्षेत्र

पाली। कपड़ा नगरी को आधुनिक व सुविधायुक्त शहर बनाने की मंशा से यूआइटी की ओर से वर्ष 2035 तक के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान को राज्य सरकार से हरी झंडी मिल गई है। राज्य सरकार से अनुमोदित इस प्लान में पाली के शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। इसमें पाली को हरा-भरा बनाने का सपना तो बुना ही गया है, छोटी व मध्यम स्तर की हरित औद्योगिक इकाइयों को भी स्थान मिल सकेगा। यह प्लान शहर की जनसंख्या 5 लाख होने को लेकर तैयार किया गया है।

पहली बार बांटा पांच जोन में, अंतिम प्रकाशन जल्द
यूआइटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि पहली बार पाली को पांच जोन में बांटकर जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है। राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित प्लान का प्रकाशन किया जा चुका है। कोई भी नागरिक नगरीय विकास विभाग की साइट पर जाकर इसका अवलोकन कर सकता है। पांच जोन में बांटे गए शहरी क्षेत्र के प्लान का भी अंतिम प्रकाशन जिला कलक्टर स्तरीय बैठक बुलाकर किया जाएगा। मास्टर प्लान का अंतिम प्रकाशन होने के होने के बाद ही जोनल प्लान का अंतिम प्रकाशन होगा।

भू रूपांतरण में होगी आसानी
यूआइटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि इससे आम नागरिक को अपनी भूमि का रूपांतरण करवाने में आसानी रहेगी। उन्होंने बताया कि प्लान में डीसीआर भी बनाए हैं, ताकि लोगों को अपनी भूमि का संपरिवर्तन कराने में कोई कठिनाई नहीं हो।

पिछले महीने जारी हुआ था ड्राफ्ट
पिछले महीने नगर विकास न्यास द्वारा मास्टर प्लान एवं जोनल डेवलपमेंट प्लान का ड्राफ्ट जारी किया गया था। एक महीने तक आमजन से आपत्तियां एवं दावे लिए गए थे। उनके निस्तारण के बाद राज्य सरकार को भिजवाया था, जहां से इस प्लान का अनुमोदन हो चुका है। अब कोई भी नागरिक पाली नगर विकास न्यास के नगरीय क्षेत्र में स्थित 38 राजस्व ग्रामों से संबंधित मास्टर प्लान के अनुरूप भूमि संपरिवर्तन की पत्रावली प्रस्तुत कर सकता है।