24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली की महिलाएं पढ़ने में अव्वल, प्रदेश में तीसरे नम्बर पर

प्रदेश में प्रतापगढ़ पहले व भीलवाड़ा दूसरे नम्बर परतीन साल में बाड़मेर सबसे आगे

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

May 08, 2023

पाली की महिलाएं पढ़ने में अव्वल, प्रदेश में तीसरे नम्बर पर

पाली की महिलाएं पढ़ने में अव्वल, प्रदेश में तीसरे नम्बर पर

पाली। पाली की महिलाओं में पढ़ने की ललक है। इसकी हकीकत स्टेट ओपन स्कूल के तहत किए जा रहे पंजीयन में झलकती है। महिला अधिकारिता विभाग की शिक्षा सेतु योजना के तहत ड्राॅप आउट बालिकाओं व महिलाओं को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की शिक्षा दिलवाई जाती है। इसमे स्टेट ओपन स्कूल के तहत निशुल्क पंजीयन कर परीक्षा दिलवाई जाती है। जिसमें वर्ष 2022-23 में पाली में 4066 पंजीयन किए गए। जिला प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रहा। पहले स्थान पर रहे प्रतापगढ़ जिले में 5965 व दूसरे नम्बर पर रहे भीलवाड़ा जिले में 4178 महिलाओं व बालिकाओं का कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन किया गया है।
तीन साल में सबसे आगे बाड़मेर

स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन कराने के मामले में वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 तीन साल में सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 14332 पंजीयन किए गए। प्रदेश में दूसरे स्थान पर पाली जिले में 12872 व तीसरे नम्बर पर रहे अजमेर में 12676 बालिकाओं व महिलाओं का पंजीयन किया गया। सबसे कम पंजीयन धौलपुर में 150 रहा।
साल में दो बार होती है परीक्षा

इस योजना के तहत एक बार पंजीकृत होने के बाद 5 वर्ष में परीक्षा के 9 अवसर दिए जाते है। परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एक शैक्षिक वर्ष में 2 सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करता है।
साथिन को देते हैं लक्ष्य

महिलाओं व बालिकाओं का स्टेट ओपन स्कूल के तहत पंजीयन कराने के लिए साथिनों को लक्ष्य दिया गया था। पाली में कार्यरत 339 साथिनों को 40-40 पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया था। इसी का परिणाम है कि हमारा जिला तीसरे नम्बर पर आया। इससे पहले एक बार हम पहले स्थान पर भी रहे।
अंकिता राजपुरोहित, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, पाली

......................................
पंजीयन में प्रदेश के जिलों की िस्थति

जिला..........................वर्ष 2022-23............तीन वर्ष में कुल पंजीयन
अजमेर.......................3699........................12676

अलवर........................1076.........................3557
बांसवाड़ा.....................953............................2606

बारां............................815............................2217
बाड़मेर........................3101...........................14332

भरतपुर.......................580............................1886
भीलवाड़ा.....................4178..........................11132

बीकानेर......................1522...........................4664
बूंदी.............................1270...........................4470

चित्तौड़गढ़..................2991...........................7998
चूरू.............................1045............................2871

दौसा............................934..............................4115
धौलपुर.........................72................................150

डूंगरपुर.........................1255.............................3714
हनुमानगढ़....................768...............................2400

जयपुर...........................3320............................12011
जैसलमेर........................828..............................2750

जालोर............................2367.............................9427
झालावाड़........................1720..............................4864

झुंझुनूं..............................241..............................1318
जोधपुर............................2681............................12152

करौली..............................810..............................2201
कोटा................................581..............................1872

नागौर...............................1146............................3884
पाली.................................4066.............................12872

राजसमंद...........................1053.............................7527
सवाई माधोपुर....................2367..............................4330

सीकर.................................1110..............................3108
सिरोही................................913.................................8111

श्रीगंगानगर.........................2446...............................6114
टोंक.....................................1666..............................3989

उदयपुर.................................975................................11511
प्रतापगढ़...............................5965...............................7877