
नवलखा मंदिर में पूजन करते जैन समाजबंधु।
जैन युवा संगठन की ओर से शत्रुंजय, गिरनार व बाहुबली तीर्थ यात्रा संघ महोत्सव का आगाज नवलखा मंदिर में भगवान की आराधना के साथ हुआ। मंदिर में महोत्सव के पहले दिन संगीत की मधुर धुनों और आचार्य जयानंद सूरिश्वर व गणि जयकीर्ति विजय के साथ संतों व साध्वियों की निश्रा में तीर्थ यात्रा संघ में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ जैन समाजबंधुओं ने भगवान पार्श्वनाथ का विधि-विधान से पूजन किया। जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। पहले दिन पूजन का लाभ दिनेश कुमार, उर्मिला, सिद्धार्थ, कविता, मयंक छाजेड़ ने लिया। पूजन में अरिहंत मंडल के केवल पोरवाल, जसवंत सोलंकी, जितेंद्र मेहता, बाबूलाल ने सहयोग किया। तीर्थ यात्रा संघ वातानुकूलित रेलगाड़ी से 25 दिसंबर को पाली से रवाना होगा और पहले दिन मोहनखेड़ा महातीर्थ के दर्शन करेंगा।
महिलाओं ने गाए गीत
पूजन में संगीतकारों के साथ समग्र जैन समाज के पुरुषों व महिलाओं ने भगवान से मंगल प्रार्थना की। संतों से आशीर्वाद लिया। भगवान की भक्ति उगमराज सांड व धर्मेश गेमावत ने की। इस मौके दीपक बोहरा अरविंद भंडारी, हितेश चौपड़ा, कुणाल सालेचा, संभव सांड, सिद्धार्थ गुलेच्छा, मुकेश बुरड़ आदि मौजूद रहे।
आज नव्वाणुं प्रकार की करेंगे पूजा
तीर्थ यात्रा संघ की रवानगी को लेकर गुरुवार दोपहर दो बजे नवलखा मंदिर में नव्वाणुं प्रकार पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 23 दिसम्बर को सुबह दस बजे बीस स्थानक पूजन की जाएगी। महोत्सव के तहत नवलखा मंदिर में 23 दिसम्बर दोपहर दो बजे से गांव सांझी का कार्यक्रम होगा।
ट्रेन रवानगी पर संतों का रहेगा सान्निध्य
तीर्थ यात्रा पर ट्रेन रवाना होने पर संतों का सान्निध्य रहेगा। ट्रेन रवानगी से पहले निकाले जाने वाले वरघोड़े में आचार्य विजय जयानंद सूरिश्वर के साथ राष्ट्र संत ललित प्रभ सागर, संत चन्द्रप्रभ सागर, डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर का भी सान्निध्य रहेगा। वे ट्रेन रवानगी के समय भी आशीर्वाद देंगे।
Published on:
21 Dec 2023 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
