
महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाड़ियों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन
parking in no parking : पाली के नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने परिषद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में खड़ी दर्जनों कारों की हवा निकाल दी। इसमें कई वाहन जनप्रतिनिधियों और महंगाई राहत कैंप में आए लोगों के भी थे।
नगर परिषद की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। पार्षदों और शहर के लोगों ने परिषद पर सवाल उठाए। बोले-नगर परिषद में वाहन रखने की जगह ही नहीं है। ऐसे में वाहन कहां पार्क करें, यह भी नगर परिषद के अधिकारी बता दें।
पार्किंग को लेकर भी उठे सवाल
नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी वाहन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों को बीच रास्ते ही वाहन रखने पड़ते हैं। इन दिनों महंगाई राहत कैंप भी लगा हुआ है। यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में पार्किंग को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है।
लोगों ने पार्किंग को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका यह भी कहना था कि नगर परिषद के बाहर ही बड़ी संख्या में दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। कई गैस वेल्डिंग के कैबिन लगे हुए हैं। उनके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं की जा रही।
Updated on:
25 May 2023 04:16 pm
Published on:
25 May 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
