19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाड़ियों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन

नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने परिषद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में खड़ी दर्जनों कारों की हवा निकाल दी। इसमें कई वाहन जनप्रतिनिधियों और महंगाई राहत कैंप में आए लोगों के भी थे।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 25, 2023

महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाड़ियों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन

महंगाई राहत कैम्प में आए लोगों की गाड़ियों की हवा निकाली, वे बोले- बताए कहां खड़े करें वाहन

parking in no parking : पाली के नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने परिषद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग में खड़ी दर्जनों कारों की हवा निकाल दी। इसमें कई वाहन जनप्रतिनिधियों और महंगाई राहत कैंप में आए लोगों के भी थे।

नगर परिषद की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी रही। पार्षदों और शहर के लोगों ने परिषद पर सवाल उठाए। बोले-नगर परिषद में वाहन रखने की जगह ही नहीं है। ऐसे में वाहन कहां पार्क करें, यह भी नगर परिषद के अधिकारी बता दें।

पार्किंग को लेकर भी उठे सवाल
नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी वाहन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों को बीच रास्ते ही वाहन रखने पड़ते हैं। इन दिनों महंगाई राहत कैंप भी लगा हुआ है। यहां काफी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में पार्किंग को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है।

लोगों ने पार्किंग को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका यह भी कहना था कि नगर परिषद के बाहर ही बड़ी संख्या में दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। कई गैस वेल्डिंग के कैबिन लगे हुए हैं। उनके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं की जा रही।