16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कदम से कदम मिला दिया एकता का संदेश

शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत 

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Aug 14, 2017

बजरंग दल, विहिप, पथ संचलन

पाली में बजरंग दल व विहिप की ओर से निकाले पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवक।

पाली. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से अखण्ड भारत दिवस पर रविवार को धर्मपुरा स्थित गोशाला से पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश पहने व टोपी लगाए स्वयंसेवक ड्रम की आवाज के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर की गलियों से गुजरे तो हर कोई देखता रहा गया। स्वयं सेवकों के केरिया दरवाजा, गजानन मार्ग, पुराना बस स्टैण्ड के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरने पर शहरवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। माहौल जय शिवा सरदार की..., बोलो रे बेलियो... उद्घोषों से गूंज उठा। पथ संचलन वापस गोशाला मैदान पहुंचकर सभा में बदल गया।

वीरों की धरती राजस्थान
सभा में बजरंग दल के राष्ट्रीय सहसंयोजक सोहनसिंह सोलंकी ने कहा कि भारत में मुगल व अंग्रेजी काल में भी हिन्दू अपनी संस्कृति नहीं भूला है। राजस्थान की धरती वीरों की है। गीता का ज्ञान भारत की देन है। शून्य भी भारत की खोज है। भारत ने ही पीपल, नीम, तुलसी की पूजा करने का संदेश देकर पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम बढ़ाया। हमारी मातृभूमि भारत माता है। उन्होंने कहा कि चीनी सामान पर प्रतिबंध नहीं लगाना सरकार की मजबूरी हो सकती है, हमारी नहीं। हमेंे चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए।

शेखर राठौड़ IMAGE CREDIT: शेखर राठौड़

त्रिशुल दीक्षा दी
गोशाला मेदान में हुए समारोह स्वयं सेवकों को त्रिशुल दीक्षा दी गई। स्वयं सेवकों ने राष्ट्र हित में कार्य करने के साथ गायों की रक्षा करने का संकल्प किया। इस दौरान गोशाला परिसर जयकारों से गूंज उठा। कई युवाओं ने लाठी चलाने आदि का प्रदर्शन भी किया।

शेखर राठौड़ IMAGE CREDIT: शेखर राठौड़

इन्होंने लिया भाग

विभाग मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नीलम बिड़ला, पूरणप्रकाश परमार, बलवंत पटेल, लुम्बाराम चौधरी, शम्भुलाल शर्मा, विहिप प्रान्तीय मंत्री कन्हैयालाल व्यास, विहिप कार्यकारी अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी, सोनाराम पटेल, खुमाराम गुर्जर, शिवेन्द्रसिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम में प्रांत संयोजक किशन प्रजापत, विभाग संयोजक रमेश जांगिड़, जिला संयोजक अनिल चौहान, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत व जिलाध्यक्ष विजयराज सोनी आदि ने सहयोग किया।

शेखर राठौड़ IMAGE CREDIT: शेखर राठौड़