21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

hospital news…इस अस्पताल में आकर मरीज हो जाते है बीमार!

बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भीषण गर्मी में पंखे व एसी बंद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बेहाल मरीज

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

May 18, 2023

hospital news...इस अस्पताल में आकर मरीज हो जाते है बीमार!

hospital news...इस अस्पताल में आकर मरीज हो जाते है बीमार!

लिफाफे से करनी पड़ती हवा
अस्पताल का गायनिक वार्ड, जिसमें सुबह के दस बजे ही तेज उमस और गर्मी थी। कुछ एसी बंद थे तो कुछ खराब थे। पंखे चल रहे थे, लेकिन हवा लग ही नहीं रही थी। पसीने से तरबतर एक प्रसूता व उसके बच्चे को परिजन एक्स-रे डालने वाले लिफाफे से हवा कर रहे थे। उसके पास ही पलंग पर प्रसूता व नवजात थे, परिजन उसे गत्ते से हवा कर राहत दिलाने का जतन करते दिखे।

पंखा खराब होने पर हटाया, लगाया नहीं
दूसरे गायनिक वार्ड में एसी नहीं चल रहे थे। वार्ड में दो-तीन पंखे ही गायब थे। प्रसूताएं पसीने से तर पलंग पर लेटी थी। नर्सिंगकर्मी केबिन में पंखों की हवा में बातें कर रहे थे। उसके पास ही दूसरे वार्ड में एक टेबल पर कबाड़ की तरफ पंखे पड़े थे। एक अन्य वार्ड में तो मरीज घर से ही पंखा लाए। वहां खड़ी पुष्पा बोली थै कोई पंखा तो लगवाओ। अठै तो गर्मी ऊं मरो हो।

राजकीय बांगड़ चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बदलने के बाद व उससे पहले कई वार्डों में एसी लगे। दानदाताओं ने नए पंखे लगाए, लेकिन चिकित्सालय प्रशासन उनका रख-रखाव कराने में भी कोताही बरत रहा है। नतीजा यह है कि गर्मी में पारा 40-45 डिग्री तक पहुंच गया है और मरीज बिना पंखों व एसी के बेहाल है। नवजात व प्रसूताओं की िस्थति सबसे अधिक खराब हैं।
वार्ड में खड़े रहना मुश्किल
अस्पताल के कई वाडोZं में एसी लगने के बाद खिडि़कियों को बंद कर दिया गया था। उनसे हवा की निकासी नहीं हो रही है। ऐसे में अब एसी व पंखे नहीं चलने पर वार्ड में उमस व गर्मी से घुटन बढ़ गई है। वार्ड में सुबह दस-11 बजे ही खड़े रहना मुश्किल होता है। दोपहर में तो हाल बेहाल हो जाते हैं।
एसी की लाइन हुई गडबड़
अस्पताल में एसी की कई लाइन गडबड़ हो गई है। कुछ एसी खराब हो गए है। उनको ठीक कराने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही ठीक करवा दिए जाएंगे। पंखे तो हर वार्ड में चल रहे है। कुछ वार्ड में जो पंखे खराब हुए थे। वे ठीक करवा रहे है।

डॉ. पीसी व्यास, अधीक्षक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली

वार्ड में खड़े रहना मुश्किल
अस्पताल के कई वाडोZं में एसी लगने के बाद खिडि़कियों को बंद कर दिया गया था। उनसे हवा की निकासी नहीं हो रही है। ऐसे में अब एसी व पंखे नहीं चलने पर वार्ड में उमस व गर्मी से घुटन बढ़ गई है। वार्ड में सुबह दस-11 बजे ही खड़े रहना मुश्किल होता है। दोपहर में तो हाल बेहाल हो जाते हैं।
एसी की लाइन हुई गडबड़
अस्पताल में एसी की कई लाइन गडबड़ हो गई है। कुछ एसी खराब हो गए है। उनको ठीक कराने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही ठीक करवा दिए जाएंगे। पंखे तो हर वार्ड में चल रहे है। कुछ वार्ड में जो पंखे खराब हुए थे। वे ठीक करवा रहे है।
डॉ. पीसी व्यास, अधीक्षक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली